क्या सिर्फ मुसलमानों के घरों पर बुलडोज़र चलाएंगे : कानपुर शहर क़ाज़ी

क्या सिर्फ मुसलमानों के घरों पर बुलडोज़र चलाएंगे : कानपुर शहर क़ाज़ी

क्या सिर्फ मुसलमानों के घरों पर बुलडोज़र चलाएंगे : कानपुर शहर क़ाज़ी

संवाददाता:

कानपुर के शहर क़ाज़ी मौलाना अब्दुल क़द्दूस हादी ने कहा है कि अगर पुलिस प्रशासन एकतरफा कार्रवाई करते हुए सिर्फ मुसलमानों के घरों पर बुलडोज़र चलाएंगे तो हम घरों में नहीं बैठेंगे और सिर पर कफन बांधकर सामने आ जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि जितने वीडियो सामने आए हैं उनसे साफ है कि हिन्दू भी बमबाज़ी और पथराव कर रहे हैं, मगर प्रशासन सिर्फ मुसलमानों को निशाना बना रहा है। 

उम्मीद है क़ाज़ी हादी का बयान दलाली में लगे सरकारी मौलानाओं, मुख़बिरों और प्रशासन, सभी को समझ आएगा। 

बात साफ है, आप लगातार एक पक्ष को कुचलते रहेंगे तो कहीं तो सब्र ख़त्म होगा? देशहित यही है कि क़ानून सबके लिए बराबर हो और मशीनरी निष्पक्ष रहकर काम करे। मीडिया इस बयान को चाहे जैसे दिखाए, मगर सच यही है कि उकसावे, और पागलपन की राजनीति आने वाले समय के लिए हिंसा की बुनियाद रख रही है। 

कुछ हालात ख़राब हैं, और कुछ ज़बरदस्ती किए जा रहे हैं। मामलात पढ़े लिखे लोगों के हाथ से निकलकर जितना धार्मिक भीड़ की तरफ जाएंगे, रायता समेटना उतना ही मुश्किल होगा। अल्लाह हम सब, यानी मुल्क के तमाम बाशिंदों को अक़्ल दे और सुकून से साथ रहने की सलाहियत अता करे।