दिल्ली ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से मिल गई है जमानत, जानते हैं पूरा मामला
नई दिल्ली, 27 अप्रैल, 2024. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज शनिवार 27 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के ओखला क्षेत्र से विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत दे दी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है.
विदित हो ईडी ने हाल ही में दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्ति और उनकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं को लेकर पेश न होने और जांच में शामिल न होने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले की अगली सुनवाई 9 मई 2024 को होने वाली है. अमानतुल्लाह खान 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से चुनाव जीते हैं.
-इस्माटाइम्स न्यूज डेस्क