बीमारियों से लोगों को जागरुक होने की जरूरत: डॉ आदित्या भाटी

बीमारियों से लोगों को जागरुक होने की जरूरत: डॉ आदित्या भाटी

सभी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित आम आदमी: डॉ आदित्या भाटी

दिल्ली के ब्रेन एंड स्पाइन क्लिनिक के डॉक्टर आदित्य सिंह भाटी कंसलटेंट न्यूरो सर्जन ने बलिया में दो दिवसीय फ्री न्यूरो कैंप का आयोजन किया गया. अधिवक्ता परिषद बलिया इकाई के सौजन्य से इस कैंप का आयोजन किया गया.

प्रथम दिवस को जगदीशपुर चौराहा पर यह आयोजन किया गया था जिसमें 70 से ऊपर मरीजों  को देखा गया, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में न्यूरो संबंधित समस्याओं का परामर्श लिया और क्रिमिनल एंड बार एसोसिएशन मैं आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों अधिवक्ताओं और अन्य न्यायिक अधिकारीगणो को फ्री परामर्श देकर को सफल बनाया.

डाक्टर आदित्य सिंह भाटी ने अपने अमूल्य समय में से 02 दिन का समय निकाल कर बलिया की जनता को लाभान्वित करने की कोशिश की.

डॉक्टर साहब ने यह भी वादा किया है कि अगर जनता चाहेगी तो वह हर 01 महीने में एक दौरा करने की कोशिश करेंगे.