आईआरसीटीसी मामले में कोर्ट द्वारा तेजस्वी यादव की बेल बरकरार रखने के निर्णय को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई .

आईआरसीटीसी मामले में कोर्ट द्वारा तेजस्वी यादव की बेल बरकरार रखने के निर्णय को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई .

हमें कोर्ट और जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा: डाक्टर गौहर अली खान

ग़ज़नफर इकबाल :

मुजफ्फरपुर, बिहार : आईआरसीटीसी घोटाले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है. जिसमें वो फिलहाल जमानत पर हैं. उनके किसी विवादित बयान को लेकर सीबीआई ने बेल खारिज करने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी.

दिल्ली की विशेष अदालत में आज सुनवाई हुई और फिलहाल तेजस्वी यादव को राहत देते हुए बेल बरकरार रखने का फैसला सुनाया. साथ ही कोर्ट ने तेजस्वी यादव को फटकारते हुए कहा के संवैधानिक पद पर रहते हुए शब्दों का चयन सोंच समझकर करें तथा सरकारी संस्थाओं पर बयानबाज़ी और टिप्पणी करने से बचें.

सीबीआइ ने कोर्ट को यह भी बताया के तेजस्वी यादव के संवैधानिक पर रहने के कारण सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है और जांच में बाधा आ सकती है. बहरहाल कोर्ट ने तेजस्वी यादव की सीबीआई द्वारा बेल खारिज़ करने की अर्जी को स्वीकार नहीं किया और बेल को बरकरार रखा .आगे अभी सुनवाई जारी रहेगी.

विशेष कोर्ट द्वारा तेजस्वी यादव का बेल बरकरार रखने का फैसला आते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. शहर के चंदवारा इलाके के पक्की सराय चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को बधाईयां दी और कोर्ट का आभार व्यक्त किया.

राजद के युवा नेता डाक्टर गौहर अली खान ने कहा के हमारे नेता तेजस्वी यादव और कार्यकर्ता देश की जांच एजेंसियों. संवैधानिक इकाईयों और न्यायालय पर पूरा भरोसा रखते हैं और हर फैसले का सम्मान करते हैं.

डाक्टर गौहर ने कहा के कोर्ट द्वारा तेजस्वी यादव को राहत देने से कार्यकर्ताओं ने भी राहत की सांस ली है. आगे भी हमारे नेता तेजस्वी यादव कोर्ट और सीबीआई का जांच में सहयोग करते रहेंगे. डाक्टर गौहर के साथ राजद के कार्यकर्ता हसीन अन्वर और सोहैल अहमद भी मौजूद थे.