बेटियों को दें प्रॉपर्टी में हिस्सा: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

बेटियों को दहेज नहीं अपनी जायदाद में हिस्सा दें. इस बैठक में कई मर्द और मुस्लिम औरतें शामिल हुईं. बेटियों को प्रापर्टी में हक देकर उनकी आर्थिक मदद की जा सकती है. 

बेटियों को दें प्रॉपर्टी में हिस्सा: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
Give share in property to daughters

Lucknow, 10 Dec, 2023: मुस्लिम औरतों के अधिकार को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौलाना अतीक अहमद बस्तवी की सदारत में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सम्मलेन का आयोजन किया. 
अक्सर यह देखा गया है की मुस्लिम समाज के लोग अपनी बेटियों को अपनी प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं देते हैं. इस्लाम धर्म में कुरान पाक की सूरह निशा में बेटियों को अपने बाप की जायदाद में हिस्सा दिया गया है मगर लोग खुदा का क़ानून न मानकर आखरत में अपना बहुत नुक्सान कर देते है.
इस मीटिंग में इस बात पर जोर दिया गया कि बेटियों को दहेज नहीं अपनी जायदाद में हिस्सा दें. इस बैठक में कई मर्द और मुस्लिम औरतें शामिल हुईं. बेटियों को प्रापर्टी में हक देकर उनकी आर्थिक मदद की जा सकती है. 
दहेज़ के रिवाज से समाज में गरीब बेटियों की शादी नहीं हो पाती हैं. बहुत कम लोग हैं जो दहेज़ लेने से इंकार करते है. दहेज़ बेटियों की शादीशुदा जिंदगी को ख़राब कर रहा  है. इस्लाम धर्म में बेटियों को माता-पिता, पति, बेटे की प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने का अधिकार है. 
इस सम्मलेन में लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा की हमारे भारत देश में हर नागरिक को अपने धर्म को मानने की आजादी है. अपने धर्म का पालन करें और जहां तक हो सके बेटियों को सपोर्ट करें.