सांसद दानिश अली हुए पार्टी से निलंबित

बसपा प्रमुख मायावती ने संसद में दुर्व्यवहार करने वाले सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया

सांसद दानिश अली हुए पार्टी से निलंबित
MP Danish Ali suspended from party

नई दिल्ली, 9 Dec, 2023: बसपा प्रमुख मायावती ने अपने एक बयान में कहा कि सांसद दानिश अली को पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ बयान के कारण पार्टी से निलंबित किया है. भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में सांसद दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. 
याद रहे सन 2019 में जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा की सहमति से दानिश अली बसपा में शामिल हुए थे. 2019 के आम चुनाव के लिए अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र से उनके नाम की घोषणा हुई. दानिश अली ने भाजपा के कंवर सिंह तंवर को लगभग 63,000 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सांसद दानिश अली ने बसपा प्रमुख मायावती द्वारा लगाए गए आरोप से इनकार किया है उन्होंने कहा है कि मैंने कभी भी किसी भी तरह का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि  मैंने पूरी लगन से बसपा को मजबूत करने का काम किया है और कभी भी किसी भी तरह का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है. मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता इसकी गवाह है. मैंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया है और करता रहूंगा.