राज्य सभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने प्रदेश वासियों को दी होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

राज्य सभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने  प्रदेश वासियों को दी होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

श्री प्रमोद तिवारी, सांसद, राज्य सभा, एवं सदस्य, स्टीयरिंग कमेटी एवं श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल, उत्तर प्रदेश ने रंगों के पवित्र त्यौहार ‘होली’ के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है ।
नेता द्वय ने कहा है कि होली का पर्व आपसी पे्रम एवं भाईचारा को प्रदर्षित करने वाला त्यौहार है जिसमें व्यक्ति आपसी भेदभाव, ईष्र्या- द्वैष को भुलाकर तथा जाति- धर्म से ऊपर उठकर मानवता और इंसानियत को गले लगाते है, एवं एक- दूसरे के प्रति पे्रम से अभिभूत होकर अपनी खुषी एवं प्रसन्नता का इजहार करते है । अनेकता में एकता को दर्षाने वाले इस पर्व से यह साफ परिलक्षित होता है कि यद्यपि कि भारत में विविध जाति एवं धर्म को मानने वाले लोग रहते है किन्तु वे आपस में एक दूसरे से अगाध पे्रम व स्नेह करते है और वे सब ‘एक’ है । यह पर्व इस बात को चरितार्थ करता है कि-
 ‘हिन्दू -मुस्लिम- सिख- ईसाई । आपस मंे सब भाई- भाई ।।’
नेता द्वय ने एक बार पुनः होली के पवित्र पर्व पर प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकमनायें एवं बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।