ठिठोली संस्था अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का किया आयोजन

A farewell cum felicitation ceremony was organized for District Magistrate, Saurabh Jorwal

ठिठोली संस्था अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का किया आयोजन
A farewell cum felicitation ceremony for Saurabh Jorwal

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण संस्था अध्यक्ष, मुमताज अहमद उर्फ जुगनू द्वारा जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल के लिए रविवार दिनांक - 09 अप्रैल 2023 को एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यालय स्थित नावाडीह ईदगाह के समीप किया गया.  इस मौके पर संस्था की ओर से वर्तमान तक औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी रह चुके सौरभ जोरवाल को अंग वस्त्र, मोमेंटो, बुके इत्यादि देकर सम्मानित किया गया.

ध्यातव्य हो कि वर्तमान तक जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल औरंगाबाद के जिलाधिकारी रहे. मगर अब  बिहार सरकार द्वारा इनका स्थानांतरण मोतिहारी मे जिला पदाधिकारी के पद पर ही कर दिया गया है. इसी लिए ठिठोली संस्था अध्यक्ष द्वारा औरंगाबाद में जिला पदाधिकारी के लिए ही एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण संस्था अध्यक्ष,  मुमताज़ अहमद उर्फ जुगनू ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान तक औरंगाबाद जिला पदाधिकारी रह चुके माननीय सौरभ जोरवाल के प्रयास से ही  जिले में विकास के कई कार्य हुए हैं. इनके सहयोग से ठिठोली संस्था ने भी नई उंचाइयों को छुआ है. इन्होंने आम जनता के हित में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है. वहीं नगर परिषद्  चेयरमैन, उदय कुमार गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए कहा की कई पार्को तथा कई भवनों का निर्माण कार्य भी इनके प्रयास से ही हो सका है. भवन निर्माण से लेकर पेयजल, लाईट लगाने एवं कई अन्य कार्य भी संपन्न हो सके हैं.

नगर पार्षद, नाज़नी प्रवीन ने वार्ड संख्या - 22 में स्थित तालाब को नावका बिहार बनाने तथा जल मीनार के शीघ्र निर्माण की मांग की. जिसमें जिला पदाधिकारी ने भी कहा कि मैंने भरसक प्रयास किया, कि समन्वय के साथ काम हो सके, और हुआ भी. जिला पदाधिकारी का यह दायित्व होता है, कि विभिन्न विभागों के बीच एक समन्वय स्थापित हो, और यह प्रयास भी किया. वार्ड संख्या - 22 में स्थित तालाब को नावका बिहार बनाने तथा जल मीनार के अधूरे कार्य भी पूरे होंगे. जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुझे औरंगाबाद जिला में सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला है.

इस मौके पर समाज में बेहतर कार्य करने हेतु वार्ड पार्षद, छोटू चौधरी, वार्ड पार्षद, सिकंदर हयात, वार्ड पार्षद, अमित अखौरी, वार्ड पार्षद, अखिलेश प्रसाद, इमाम अल्कुर्बान मस्जिद हलचल पलामवी, मंडल कारा के ईमाम शहाबुद्दीन कुरैशी, मोहम्मद फारुक़ शाह, मोहम्मद अलाउद्दीन शाह, कृष्णा सिंह, मोहम्मद सलीमुद्दीन, मोहम्मद रब्बानी शाह, मोहम्मद मोहिउद्दीन, मोहम्मद रहमत अंसारी, जद (यू.) नेता मोहम्मद इफ़्तेख़ार को भी अंग वस्त्र देकर जिला पदाधिकारी ने सम्मानित की.

इस अवसर पर मोहम्मद सलाहुद्दीन (गुड्डू), सैयद सफ्क़त इज़हार, सैफ अली हशमत, खुशबु कुमारी, सैयद हसीबउद्दीन, सैयद इम्तेयाज़ अहमद, शाहनवाज़ अहमद, शाहरुख़ अली, एजाज़ अहमद राजा, सैयद नसीम अहमद, मोहम्मद असगर अली मुन्ना दा, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद गुड्डू, महबूब शाह इत्यादि भी उपस्थित रहे. इस मौके पर मंच संचालन नूर आलम सिदिकी ने की.