जिला विधिक सेवा प्राधिकार छठ घाट पर उपलब्ध कराएगा सहायता और चलाएगा जागरूकता अभियान

जिला विधिक सेवा प्राधिकार छठ घाट पर उपलब्ध कराएगा सहायता और चलाएगा जागरूकता अभियान

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय, प्रणव शंकर द्वारा बताया गया है कि जिले में आयोजित छठ पूजा के पावन अवसर पर माननीय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष, रजनीश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले के महत्वपूर्ण छठ घाटों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. सचिव द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जिले के महत्वपूर्ण छठ घाटों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. जो प्रशासन एवं विधि व्यवस्था से जुड़े विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर छठ पूजा में लोगों को जरूरी सहायता प्रदान करेगा. इसके साथ साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं के प्रति भी लोगों को जागरूक करेगा.

इनके द्वारा बताया गया है कि छठ घाटों पर नियुक्त सभी अर्द्ध विधिक स्वयंसेवकों को यह निर्देश दिया गया है कि छठ घाट पर आने वाले आम जनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगे. साथ ही छठ पूजा एवं मेले में बिछड़े परिजनों, बच्चों को उनके परिवार से मिलाने में प्रशासन को जरूरी सहयोग प्रदान करेंगे. साथ ही साथ अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों को यह भी निर्देशित किया गया है, कि दिनांक 12 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर भी आम जनों को अधिक से जागरूक करेंगे. साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं के प्रति अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करेंगे, एवं एवं लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़ने के प्रति जागरूक करेंगे.

सचिव द्वारा बताया गया कि उक्त संबंध में अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों को जरूरी संसाधन पंपलेट, बैनर उपलब्ध कराए गए हैं, तथा उन्हें यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी तरह का कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को देंगे, ताकि तत्काल लोगो का सहयोग हो सके. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के देव स्थित छठ घाट पर धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार,माधुरी सिंह, रोमा पाठक,अरुण कुमार, साकेत कुमार पाठक, दोमुहान छठ घाट हेतु राजकुमार पासवान, रिंकी कुमारी, धर्मेंद्र कुमार पासवान, शकुंतला कुमारी,अंकित कुमार, देवनंदन प्रसाद, अदरी नदी के तट पर बना सूर्य मंदिर औरंगाबाद छठ घाट पर विनय कुमार एवं निर्मला कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही बारुण छठ घाट पर मुकेश कुमार एवं राजेंद्र राम, बारुण बाजार छठ घाट पर रामाश्रय सिंह एवं बेबी देवी, सूर्य मंदिर मौलाबाग, दाउदनगर पोखर पर ज्ञान दत्त कुमार एवं सुषमा सिन्हा, चरकावां रफीगंज उपरी डीह स्थित छठ घाट पर नेहा कुमारी, रचना कुमारी, ओबरा छठ घाट पर धनेश सिंह एवं मनोज कुमार तथा देवकुंड सूर्य मंदिर छठ घाट पर उपेंद्र कुमार एवं गीता कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.