मार्च में बनेगी एस एस राजा की वेब सीरीज की शोशल स्यापा

web series Shoshal Syapa to be made in March

मार्च में बनेगी एस एस राजा की वेब सीरीज की शोशल स्यापा
web series Shoshal Syapa

नई दिल्ली: जी एस मीडिया एंड फिल्म क्रिएशन और हर्षित ऑफिसियल फिल्म प्रोडकसन के बैनर तले अनछुए समाजिक मुद्दों पर वेब सीरीज सोशल स्यापा की शूटिंग मार्च से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होगी. इस बात की जानकारी वेब सीरिज के निर्माता राम सागर कश्यप और धर्मेन्द्र सिंह ने मीडिया को दी.

शोशल स्यापा की कहानियों को एस एस राजा, विवेक राज और बिमल राजपूत ने लिखीं हैं. वेब सीरीज में संगीत निर्देशन नितिन प्रकाश बादल का रहेगा जबकि प्रोडक्सन डिपार्ट वीरेंद्र सेंगर, प्रताप भदौरिया और राहुल मिश्रा संभालेंगे वेब सीरीज की शूटिंग इटावा, औरैया और हरदोई में होगी. वेब सीरीज सोशल स्यापा का निर्देशन एस एस राजा करेगें जबकि क्रिएटिव डायरेक्टर का काम सिमरन जीत कौर और सुप्रिया सिंह संभालेंगी.

निर्देशक एस एस राजा ने बताया कि सोशल स्यापा सीरीज में ज्यादातर कलाकार उत्तर प्रदेश से लिए जायेंगे कलाकारों के चयन की प्रक्रिया चल रही हैं. बहुत से कलाकारों का चयन भी हो गया है जिनमें संदीप यादव, प्रताप सिंह, वंदना यादव, प्रीत दुबे हर्षित कश्यप गौरव पोरवाल, विवेक राज कुणाल अमित तिवारी ( छुन्ना पंडित )आदि कलाकारों का चयनित किया गया है.

वेब सीरीज के पहले सीजन में 6 कहानियां होगी जो कॉमेडी और इमोशनल जोनर की होंगी. जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी.