औरंगाबाद सांसद द्वारा किया गया अनुशंसा पर अंबा बाजार में बाईपास निर्माण कार्य की दी गई स्वीकृति

औरंगाबाद सांसद द्वारा किया गया अनुशंसा पर अंबा बाजार में बाईपास निर्माण कार्य की दी गई स्वीकृति

औरंगाबाद सांसद द्वारा किया गया अनुशंसा पर अंबा बाजार में बाईपास निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग अभियंता पटना द्वारा निर्माण कार्य की दी गई स्वीकृति

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह द्वारा किया गया अनुशंसा एवं अथक प्रयास से अम्बा बाजार में बाईपास निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग पटना मुख्य अभियंता द्वारा निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है।

यह अम्बा बाईपास रोड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 139 से पिपरा मोड़ वाया सिमरा मोड़, पिपरा बिगहा, झरहा, सोनवरसा, नेउरा होते हुए किया जाएगा। इसकी दूरी 11.66 किलो मीटर तथा प्राक्कलन निर्माण की कुल राशि 6657.59 (छियासठ करोड़ संतावन लाख उनसठ हजार रूपया) प्रदान किया गया है।

इस निर्माण को लेकर सांसद ने कहा है कि स्थानीय लोगों द्वारा इस बाईपास निर्माण के लिए बहुत दिनों से मांग किया जा रहा था। इनकी मांगों को लेकर मेरे द्वारा बाईपास निर्माण हेतु बिहार - सरकार के पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव दिया गया था, परन्तु पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा सही जानकारी के अभाव में गलत एलायमेंट बनाकर भेज दिया गया था।

विभाग द्वारा भेजे गए एलायमेंट पर बाईपास का निर्माण होता, तो बाईपास की उपयोगिता न के बराबर रह जाती! अगर उस एलाइनमेंट के द्वारा निर्माण कार्य होता! तब डालटेनगंज की ओर से आने वाली सभी वाहन अम्बा मोड़ से होकर ही प्रस्तावित सड़क को पकड़ पाएगी, जिससे अम्बा मोड़ पर वाहन जाम की समस्या बनी रहेगी, क्योंकि एलायमेंट कई गांव के संक्रीन गलियों से होकर गुजर रहा था, फिर मैंने पथ निर्माण विभाग को सुझाव दिया कि इस एलायमेंट को बदल दिया जाए! फिर पथ निर्माण विभाग द्वारा मेरे सुझाव के आलोक में स्थल निरीक्षण उपरांत पाया गया कि अगर अम्बा बाईपास का निर्माण पिपरा मोड़ से सिमरा मोड़ वाया झरहा मोड़ सोनबरसा कर दिया जाए, तो उक्त बाईपास की उपयोगिता काफी बढ़ जाएगा, और मेरे सुझाव पर पथ निर्माण विभाग ने इस बाईपास का निर्माण कार्य की स्वीकृति नए एलायमेंट के रूप में दिया है।

इस बाईपास के निर्माण होने से यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा! अब लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा! इस निर्माण कार्य के लिए औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र, कुटुंबा तथा अम्बा के लोगों ने सांसद के प्रति धन्यवाद एवं आभार भी प्रकट किया है। जिसकी व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी, मितेंद्र सिंह ने दिया है!