नक्सल कांडों में वांछित अभियुक्त को गोवा से किया गया गिरफ्तार
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद, कांतेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित की, जिसमें उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मदनपुर थाना नक्सल कांडों में वांछित अपराधी गोवा में छिपकर रह रहा है. तब इसी सूचना के आधार पर मेरे निर्देशन में मदनपुर थाना टीम को 14 जुलाई 2022 को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गोवा भेजा गया.
टीम द्वारा अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए गोवा जाकर नक्सल के कई कांडों में वांछित अभियुक्त नंदू कुमार उर्फ प्रियम कुमार को 16 जुलाई 2022 को गोवा से गिरफ्तार किया गया. जो अभियुक्त मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली सिजुआही गांव निवासी है. गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा नक्सल संगठन के साथ संलिप्तता भी स्वीकार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त नंदू कुमार उर्फ प्रियम कुमार का आपराधिक इतिहास में मदनपुर थाना कांड संख्या 364 /2021 दिनांक 23 नवंबर 2021, मदनपुर थाना कांड संख्या 197 / 2022 दिनांक 26 अप्रैल 2022 एवं मदनपुर थाना कांड संख्या 315 / 2022 दिनांक 28 जून 2022 शामिल है.
पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान तक इस गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध कुल तीन मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद वर्तमान तक इसके पास से अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है. लेकिन गिरफ्तार नक्सली नंदू कुमार उर्फ प्रियम कुमार से पूछताछ कर और भी आपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश की जा रही है.