सांसद के सहयोग से अधिवक्ताओं के लिए बनाकर तैयार की गई नवनिर्मित हॉल का सांसद ने किया उद्घाटन

MP inaugurated newly constructed hall prepared for advocates with the help of MP

सांसद के सहयोग से अधिवक्ताओं के लिए बनाकर तैयार की गई नवनिर्मित हॉल का सांसद ने किया उद्घाटन
hall prepared for advocates with the help of MP

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह द्वारा ऐच्छिक निधि के माध्यम से अधिवक्ताओं के लिए बनवाकर तैयार किया गया हॉल का उद्घाटन मंगलवार दिनांक - 18 अप्रैल 2023 की संध्या 3:00 बजे के पश्चात सांसद ने ही फीता काटकर कर दिया गया.

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर औरंगाबाद भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह के प्रथम पुत्र आदित्य शेखर ही शामिल हुए. जो औरंगाबाद भाजपा सांसद के प्रथम पुत्र आदित्य शेखर उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में अधिवक्ता के पद पर काम कर रहे हैं. ध्यातव्य हो कि नया पुस्तकालय भवन के छत पर जो सांसद के सहयोग से अधिवक्ताओं के लिए बने हॉल का उद्घाटन किया गया. उस वक्त हॉल के मुख्य द्वार पर खड़े होने के लिए भी जगह काफी कम थी, क्योंकि छत पर चढ़ने के लिए जो सीढ़ी ( जिन्ना ) बनी हुई है. वह काफी संकरी है.

इसी वजह से कुछ ही अधिवक्ता गण मौजूद हुए. जिसमें जिला विधिक संघ औरंगाबाद अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह, जिला विधिक संघ महासचिव, नागेंद्र सिंह, पुस्तकालय अध्यक्षा, चंद्रकांता कुमारी, अधिवक्ता व मीडिया प्रभारी, सतीश कुमार स्नेही, अधिवक्ता, श्याम नंदन तिवारी, महिला अधिवक्ता, माधवी सिंह एवं 10 - 15 की संख्या में अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे. नवनिर्मित भवन के उद्घाटन पश्चात औरंगाबाद के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने बने हुए नवनिर्मित कमरा, हॉल का भी घूम कर निरीक्षण किया, और जिला विधिक संघ, औरंगाबाद के उपस्थित अध्यक्ष, महासचिव, अधिवक्ताओं से नवनिर्मित फोन के बारे में जानकारी भी ली.

इसके बाद औरंगाबाद के भाजपा सांसद सीधे कार्यक्रम स्थल रघुनंदन बार भवन पहुंच गए. जहां जिला विधिक संघ के अधिवक्ताओं द्वारा सांसद एवं विशिष्ट अतिथि के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. तत्पश्चात जिला विधिक संघ के अधिवक्ताओं ने बारी बारी से सांसद एवं विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर, अंग वस्त्र प्रदान कर, बुके तथा मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया. इसके बाद जिला विधिक संघ अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह ने सांसद के लिए तैयार किया हुआ अभिनंदन पत्र भी पढ़कर हॉल में उपस्थित सभी लोगों को सुनाते हुए सांसद को समर्पित कर दिया.

तत्पश्चात जिला विधिक संघ महासचिव, नागेंद्र सिंह, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, स्पेशल पी0पी0 कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, ए0पी0पी0 महेंद्र प्रसाद सिंह, परशुराम सिंह, मुकेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, नृपेश्वर सिंह देव, योगेंद्र प्रसाद योगी, रामकिशोर शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, अवधेश पासवान, नीरज कुमार सिंह, सुजीत सिंह, सतीश कुमार स्नेही, रंजीत शर्मा, हरिहर प्रसाद सिंह, नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, नीरज श्रीवास्तव, अंजली सिंह सरोज, सियाराम पाण्डेय, राजकुमार सिंह चंद्रकांता कुमारी, माधुरी कुमारी ने भी अपना अपना विचार रखते हुए मंच से संबोधित किया. इसके अलावे इस अवसर पर अधिवक्तागण, मितेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, सुबोध सिंह, नलिनी रंजन, शुभम सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रीतम, सौरभ, इत्यादि उपस्थित रहे.

इस अवसर पर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जो जिला विधिक संघ औरंगाबाद के लिए किया हूं. यह जन सुविधा के लिए है. औरंगाबाद न्यायालय में अधिवक्ता और महिला अधिवक्ताओं की भी संख्या बढ़ी है. इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने अपना ऐच्छिक निधि से मदद कर के कमरा, हॉल बनवाया है, और भविष्य में भी आपकी मदद के लिए हम सदैव यथासंभव प्रयास करते रहेंगे. जिला विधिक संघ औरंगाबाद ने मुझे सदैव मान - सम्मान दिया है, और अधिवक्ता समाज सदैव सम्मान के पात्र हैं. हमने जेल में बंद गरीब कैदियों के बगैर बेलर ( जमानतदार ) के लिए भी बिना मुक्ति हेतु संसद भवन में आवाज उठाया. जिसका संज्ञान लिया गया है.

औरंगाबाद - पटना रोड भी हमारे पहल से शीघ्र फोर लाइन बनेगा. वहीं औरंगाबाद सांसद के प्रथम पुत्र व उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता, आदित्य शेखर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज पहली बार जिला विधिक संघ, औरंगाबाद के स्वागत और अपनापन से मैं काफी खुश हूं. इसी प्रकार मेरे ऊपर अभिभावकों का भी सदैव आशीर्वाद बना रहे. ध्यातव्य हो कि इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले अधिवक्ता अमित कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा तथा अशोक कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक संघ अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह ने किया, तथा मंच संचालन, प्रमोद कुमार सिंह एवं देवी नंदन सिंह ने संयुक्त रूप से किया. ध्यातव्य हो कि जिला विधिक संघ, औरंगाबाद में नवनिर्मित हॉल का सांसद, सुशील कुमार सिंह के ऐच्छिक निधि 15 लाख रुपए की लागत से करवाई गई है.