मुजफ्फरपुर शहर के तीन कोठिया पक्की सराय में हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन
खासकर जो लोग रोजा रखते हैं उनको ब्लड शुगर, लीवर तथा ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखना होता है. इसलिए जांच के बाद उनको कैंप में मौजूद डाक्टरों ने जरुरी हिदायत दी है,
गजनफर इकबाल एवं अजय कुमार पाण्डेय:
मुजफ्फरपुरः (बिहार) शहर के तीन कोठिया, पक्की सराय क्षेत्र में आज मंगलवार 27 फरवरी 2024 को हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन वार्ड 40 के पार्षद, इकबाल हुसैन के अगुआई में तथा नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में संपन्न हुआ.
क्षेत्र के तकरीबन 150 लोगों ने इस कैंप में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई, और परामर्श के बाद दवाइयां तथा दूसरी स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक चीजें भी उनको मुहैया कराई गई.
कैंप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चला. सारी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई गई. कार्यक्रम में मौजूद पार्षद इकबाल हुसैन ने बताया कि चूंकि रमजान बिल्कुल नजदीक है, और ऐसे में खासकर जो लोग रोजा रखते हैं उनको ब्लड शुगर, लीवर तथा ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखना होता है. इसलिए जांच के बाद उनको कैंप में मौजूद डाक्टरों ने जरुरी हिदायत दी है, और नियमित जांच करने को भी कहा गया है.
आइंदा जब भी कैंप का आयोजन होता है, तो सूचित किया जाएगा. आकर फिर से परामर्श लेना है. स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे मुख्य रूप से डाक्टर अरुण और डाक्टर मंजर अकील भी उपस्थित थे.
इस आयोजित कार्यक्रम में पार्षद इकबाल हुसैन के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग भी कैंप में मौजूद रहे. जिसमे मुख्य रुप से मोहम्मद अरमान, पाले खां, मोहम्मद तनवीर थे.