नगर परिषद औरंगाबाद वार्ड नंबर 29 से दूसरी बार इंद्रावती देवी ने किया नामांकन दाखिल

नगर परिषद औरंगाबाद वार्ड नंबर 29 से दूसरी बार इंद्रावती देवी ने किया नामांकन दाखिल

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: (बिहार) नगर परिषद, औरंगाबाद के वार्ड नंबर 29 से वर्तमान तक वार्ड पार्षद रह चुकी, इंद्रावती देवी ने पुनः दूसरी बार भी सोमवार दिनांक 19 सितंबर 2022 को अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय स्थित नामांकन स्थल पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दी.

ध्यातव्य हो कि वार्ड नंबर 29 से सर्वप्रथम सन् 2007 में इंद्रावती देवी के पति जितेंद्र कुमार उर्फ जितेंद्र पासवान ने वार्ड पार्षद पद हेतु नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ा था. मगर उस वक्त निराशा हाथ लगी थी, और प्रतिद्वंदी ने चुनाव जीतकर अपना परचम लहराया था. लेकिन जब सन 2007 का कार्यकाल सन् 2012 में खत्म हुआ था.

तब सन् 2012 के नगर परिषद, चुनाव में भी वार्ड नंबर 29 से ही दूसरी बार जितेंद्र कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कराकर चुनाव में जीत का परचम लहराने में कामयाब हुए थे, और तीसरा टर्म जब सन् 2017 में नगर परिषद का चुनाव हुआ. तब उस वक्त महिला सीट हो जाने की वजह से अपनी पत्नी, इंद्रावती देवी को ही वार्ड नंबर 29 का प्रत्याशी बनवाकर चुनाव मैदान में उतारते हुए विजेता भी बनवाने का काम किया था. सन् 2012 से लेकर सन् 2017 तक वार्ड नंबर 29 के जितेंद्र कुमार वार्ड पार्षद रहे, तथा सन् 2017 से लेकर सन् 2022 तक जितेंद्र कुमार की पत्नी, इंद्रावती देवी ही वार्ड नंबर 29 का वार्ड पार्षद बनकर अपने क्षेत्र की जनता के लिए लगातार 05 वर्षों तक कार्य करती रही. कार्यकाल समाप्त होने के बाद जब पुनः नगर परिषद, में चुनाव कराने के लिए नामांकन तिथि की घोषणा हुई, तो वार्ड नंबर 29 की वर्तमान तक वार्ड पार्षद रह चुकी इंद्रावती देवी ने नामांकन तिथि के अंतिम दिन यानी कि सोमवार दिनांक 19 सितंबर 2022 को समाहरणालय स्थित नामांकन स्थल पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दी.

ध्यातव्य हो कि नामांकन दाखिल करने के पश्चात जब प्रत्याशी के पति व प्रतिनिधि, जितेंद्र कुमार से संवाददाता को विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. तब उन्होंने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं एवं मेरी पत्नी यानी कि दोनों के कार्यकाल में वार्ड नंबर 29 के अंदर ईमानदारी पूर्वक जितना विकास कार्य किया गया है.

उसी विकास कार्य पर भरोसा करते हुए मै अपनी पत्नी को पुनः अपने वार्ड नंबर 29 से ही नामांकन दाखिल करा दिया हूं, और अपने क्षेत्र में मुझे जनता का भी अपार स्नेह प्यार मिला हुआ है. इसी लिए मुझे इस बार के नगर परिषद चुनाव 2022 में भी पूर्ण भरोसा है कि हमारे क्षेत्र की महान जनता अपना स्नेह प्यार देकर अपना कीमती मत अवश्य देगी, और मेरी पत्नी दोबारा चुनाव भी जीतेगी. इसके बाद प्रत्याशी, इंद्रावती देवी के प्रतिनिधि, जितेंद्र कुमार पासवान ने बातचीत के क्रम में ही जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग पति पत्नी दोनों जब से चुनाव जीते हैं. तब से यानी कि 10 वर्षों के कार्यकाल में हम दोनों ने मिलकर ईमानदारी पूर्वक अपने वार्ड नंबर 29 में लगभग 07 से 08 करोड़ रुपया तक का काम कराया हूं, जिसमें तीन दो मंजिला सुलभ शौचालय एवं तीन एक मंजिला सुलभ शौचालय का भी निर्माण कराया हूं. दो समरसेबल टंकी सेट में शामिल प्रथम भुइया टोली, डोम जाति (यानी कि दलित बस्ती) मैं गांधी मैदान से महुआ शहीद नाला में नाली एवं पथ निर्माण कार्य, हुआ शहीद शंभू मेहता के घर से नारायण साव के घर होते हुए विनय मेहता के घर तक 18 लाख रुपए की लागत से पी0सी0सी0 पथ निर्माण कार्य कराया हूं.

प्रतिनिधि, जितेंद्र कुमार पासवान ने बातचीत के क्रम में ही अपने क्षेत्र में कुल 06 सुलभ शौचालय बनवाए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक एल0 टावर के पीछे, दूसरा बस पड़ाव स्थित रविदास टोली, तीसरा गांधी मैदान सरकारी बस स्टैंड के पीछे, चौथा अदरी नदी डोम टोली (दलित बस्ती), पांचवा अदरी नदी के किनारे रिकियासन टोली एवं छठा सुलभ शौचालय भी अदरी नदी के किनारे रिकियासन टोली में ही बनवाया हूं.

इसके अलावे सीमेंटेड सोलिंग महेंद्र पासवान के मार्केट से विनोद सिंह के मार्केट तक फेवर ब्लॉक, ईंट सोलिंग एवं पथ निर्माण कार्य लगभग 25 लाख रुपए की लागत से कराया हूं. मछली मंडी में भी 02 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से 125 दुकानों का निर्माण कार्य हो रहा है. 66 लाख रुपये की लागत से आश्रित भवन भी बनवाने का काम किया.