02 मार्च को औरंगाबाद में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटे भाजपा समर्थक
इस कार्यक्रम को लेकर शिक्षावीद, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, युवाओं, महिलाओं,अधिवक्ताओं, व्यवसाई वर्ग के लोगों में भी काफी उत्साह है.
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद में शनिवार दिनांक - 02 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री के आगमन तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य रूप से औरंगाबाद सांसद सह इस कार्यक्रम के संयोजक, सुशील कुमार सिंह तथा भाजपा प्रदेश महामंत्री, राजेश वर्मा उपस्थित रहे. इस बैठक में प्रदेश महामंत्री ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी बिंदुओं पर बारिकी से चर्चा किया. इस आयोजित बैठक में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री, माननीय नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र हित और पूरे देश को तेजी से विकास की ओर अग्रसर करने के लिए तथा गरीबो के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सभी वर्ग के लोगों में काफी उत्साह है, और सभी वर्ग के लोगों में मोदी गारंटी की विश्वसनीयता बढ़ी है.
यह रैली भव्य और ऐतिहासिक होगा.प्रदेश महामंत्री, राजेश वर्मा ने भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का सर्वागीण विकास हुआ है, और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं तथा सभी लोगों को मोदी के प्रति विश्वाश बढ़ा है, और इस कार्यक्रम को लेकर सांसद आवासीय कार्यालय से सांसद, सुशील कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री, राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, जिला प्रभारी, मनोज कुशवाहा, भाजपा नेता गोपाल शरण सिंह, सांसद प्रतिनिधि, अश्विनी सिंह एवं रथ प्रभारी भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री, मनीष पाठक ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ औरंगाबाद जिला एवं लोकसभा क्षेत्र के गाँव में जाकर प्रचार प्रसार करेगा, तथा सभी लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करेगा.इस कार्यक्रम को लेकर शिक्षावीद, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, युवाओं, महिलाओं,अधिवक्ताओं, व्यवसाई वर्ग के लोगों में भी काफी उत्साह है. यह हम सभी जिला वासी और लोकसभा क्षेत्रवासी के लिए गर्व की बात है कि भगवान भाष्कर की पावन भूमि औरंगाबाद में प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी का आगमन हो रहा है.
ध्यात्व्य हो कि सर्किट हाउस के इस बैठक में जिला क्षेत्रीय प्रभारी, रत्नेश कुशवाहा, महामंत्री मुकेश सिंह, संजय गुप्ता, कार्यक्रम स्थल प्रभारी, सतीश सिंह, मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, काराकाट लोकसभा प्रभारी, अनिल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष, पुरूषोत्तम सिंह, जिला उपाध्यक्ष, विशाल वैभव टैगोर, दीनानाथ विश्वकर्मा, डॉक्टर नागेन्द्र शर्मा, फेसर मंडल अध्यक्ष, भरत सिंह, सरपंच गया साव,भाजपा नेता विनोद शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, युवती प्रमुख करिश्मा सिंह, अशोक कुशवाहा,आलोक सिंह, कौशल सिंह, युगल सिंह, सुनील शर्मा, अभिषेक सिंह वसु,उदय प्रताप सिंह,रंजय अग्रहरी, रंजीत कुशवाहा,छोटू चौधरी,जीतू तिवारी,दिपक सिंह,मितेन्द्र सिंह,आदित्य श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र शर्मा,कृष्णा गुप्ता उर्फ पिन्टू,ऋषि सिंह, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, नलिनी रंजन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद उपस्थित रहे.