सहायक शिक्षक मोहम्मद जुल्फिकार अली की याद में शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
औरंगाबाद: ( बिहार ) दाउदनगर अनुमंडल स्थित राजकीय मध्य विद्यालय नगरपालिका संख्या - 01 के प्रांगण में मंगलवार को मोहम्मद जुल्फिकार अली की याद में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ( गोप - गुट ) मूल द्वारा शोक - श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ( गोप गुट ) मूल के महासचिव, सत्येंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मोहम्मद जुल्फिकार अली शिक्षक संघ के उत्साही एवं जुझारू कार्यकर्ता होने के साथ - साथ एक बेहतरीन शिक्षक और नेक दिल इन्सान भी थे. मोहम्मद जुल्फिकार अली के गुणों को आत्मसात कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इस कार्यक्रम में चिन्हित विद्यालय रा0 ठाकुर मध्य विद्यालय, दाऊदनगर के प्रधानाध्यापक, गोपाल प्रसाद गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि मो0 जुल्फिकार अली एक नौजवान, मेधावी शिक्षक होने के अलावे एक सच्चे इन्सान भी थे, जिन्हें भूल पाना बेहद ही कठिन होगा. इस सभा को संबोधित करते हुए दाऊदनगर ( बी0आर0पी0 ) मो0 ऐनुलहक ने कहा कि मरहूम जुल्फिकार अली, हर दिल अजीज एक ऐसे हंस मुख इन्सान थे. जो हरेक मिलने वाले लोगो को हंसाते रहते थे. इसी सभा को संबोधित करते हुए रा0 मध्य विद्यालय चमन बिगहा के प्रधानाध्यापक, मो परवेज आलम ने उन्हें एक ऐसा इंसान बताया. जिनसे मिलकर कोई भी व्यक्ति प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता था.
इस सभा का आयोजक बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट ) मूल के दाऊदनगर प्रखंड अध्यक्ष, अवधेश कुमार ने कहा कि जुल्फिकार अली हमारे संघर्षों के सबसे योग्य एवं उत्साही साथी थे. जिनकी कमी की भरपाई निकट भविष्य में शायद ही हो पाए. इन सबों के अलावे इस सभा को संघ के जिला - संयोजक, सुरेन्द्र सिंह, दाऊदनगर प्रखंड - सचिव, शाहिद अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष, आफताब आलम, दाऊदनगर अनुमंडल सचिव, प्रह्लाद प्रसाद, जिला सह - संयोजक, संजय कुमार सिंह, रा0 मध्य विद्यालय, लाला अमौना ( दाऊदनगर ) के प्रधानाध्यापक, हासिम अली, संख्या - 01 के शिक्षक, रणविजय कुमार, पूर्व संकुल - समन्वयक तथा शिक्षक लक्ष्मण पासवान इत्यादि शिक्षकों ने भी इस सभा को संबोधित किया. सर्वप्रथम श्रद्धांजलि - सभा की शुरुआत दिवंगत शिक्षक नेता मो0 जुल्फिकार अली की याद में दो मिनट का मौन रखते हुए किया गया. तत्पश्चात दिवंगत शिक्षक के तैलिय चित्र पर उपस्थित शिक्षकों ने बारी - बारी से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस शोक श्रद्धांजलि - सभा में दिवंगत शिक्षक नेता के परिवार को हर संभव सहयोग और सहायता देने का भी संकल्प लिया गया . साथ ही उनके अधूरे पड़े हुए कार्यों को भी पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया . इस शोक श्रद्धांजलि - सभा की अध्यक्षता रा0 मध्य विद्यालय नगरपालिका संख्या - 01 के प्रधानाध्यापक, मो औरंगजेब आलम ने कीकी.
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय