सम्मेलन में कटंंगी विप्र परिवार हुए सम्मानित, विप्र परिवार ने माना आभार

बालाघाट: ( मध्य प्रदेश ) सर्व ब्राह्मण समाज जिला इकाई द्वारा संगठन के सूत्रधार वरिष्ठ समाजसेवी पंडित राजेश पाठक के नेतृत्व में भगवान परशुराम जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर भव्य शोभा यात्रा आयोजित की गई. जिला ईकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी तहसीलों, कस्बे के अलावे अन्य जिलों से भी भारी संख्या में विप्र परिवार ने शिरकत कर आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई. प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से मिले सहयोग के उपलक्ष में जिला ईकाई द्वारा वैध लॉन में भव्य आभार सम्मेलन आयोजित की गई. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज का उत्थान, विकास पर चर्चा, विप्र परिवार का सम्मान, आदि विषयों को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. 

सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ समाजसेवी, पंडित राजेश पाठक द्वारा शोभा यात्रा में मिले प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सभी की एकजुटता से शोभा - यात्रा, मंच का कार्यक्रम सफल हुआ. उन्होंने कहा कि यदि आयोजित कार्यक्रम में कोई भूल हुई हो, तो उसके लिए खेद व्यक्त व्यक्त करता हूं. यह आप सबो का अपना समाजिक कार्यक्रम था. आप सभी हमेशा इसी प्रकार से एकजूटता का परिचय दे. साथ ही गरीब तबके के विप्र परिवार को मजबूत बनाने में तन - मन - घन से सहयोग करें. हमेशा संबंधित परिवार के उत्थान विकास में सक्रिय रहे. साथ ही समाजिक कार्यों में एक साथ रहें. स्वतंञ पञकार व राष्ट्रीय मिडिया व मघ्यप्रदेश प्रभारी, आशीष पाण्डेय के अलावे ब्राम्हण समाज कटंंगी अघ्यक्ष, पंडित रमाशंकर तिवारी, उपाध्यक्ष, पंडित अशोक दुबे, कोषाध्यक्ष, पंडित अजय तिवारी, सचिव, पंडित योगेश, बबलू सोन कावड़े, संयुक्त - सचिव, पंडित राजेन्द्र शर्मा, संगठन - मंत्री, पंडित विजय शर्मा तथा जनपद - सदस्य, श्रीमती अंजू, विजय शर्मा आदि का जिलाध्यक्ष, पंडित राजेश पाठक, आदित्य पंडित, पंडित जाॅबी मिश्रा आदि को हस्ते सम्मान किया गया. 

सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष, पंडित राजेश पाठक एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा कटंगी विप्र परिवार का सम्मान किए जाने पर ब्राह्मण समाज कटंगी अध्यक्ष, पंडित रमाशंकर तिवारी एवं विश्व ब्राह्मण महा - परिषद के राष्ट्रीय मीडिया एवं प्रदेश - प्रभारी, आशीष पाण्डेय ने संयुक्त रूप से समाज की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा निरंतर समाज को संगठित करने का कार्य किया जा रहा है. जो एक अच्छी पहल है. विगत कई वर्षों से शोभा - यात्रा आयोजित कर समाज को एक मंच पर लाने का भी कार्य आदरणीय पाठक जी जिला कार्यकारिणी के माध्यम से किया जा रहा है. जिसके कारण जिले में विप्र परिवार एक जूट नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से कार्यकर्ताओं का हमेशा हौसला बढ़ता है. उनका उत्साह समाज हित में हुआ करता है. उन्होंने संगठन द्वारा सम्मानित किए जाने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. 

रिपोर्ट: अजय कुमार पांडेय