मस्जिद नबवी दुनिया की सबसे अज़ीम मस्जिदों में से एक | एक अनोखा इंतेजाम

Wonderful arrangement of Masjid Nabawi One of the largest mosques in the world

मस्जिद नबवी दुनिया की सबसे अज़ीम मस्जिदों में से एक | एक अनोखा इंतेजाम
Masjid Nabawi

सऊदी अरब में मदीना शहर की मस्जिद नबवी 82000 sqare मीटर में बनी दुनिया की सबसे अज़ीम मस्जिदों में से एक है जिसकी लागत 6 लाख 50000 करोड़ ₹ की है इसमें 2014 पिलर हैं.

मस्जिद में एक साथ 8 लाख 98000 लोग नमाज़ पढ़ सकते हैं. इस मस्जिद में हर वक़्त दुनिया से आए तक़रीबन 3 लाख लोग मौजूद रहते हैं. यहां पानी पीने के लिए रोज़ तकरीबन 20 लाख डिस्पोजल गिलास का इस्तेमाल होता है.

मस्जिद की सफाई के लिए 1800 कर्मचारी तैनात है जो 3 शिफ्ट में 24 घंटे सफाई करते हैं. मस्जिद में तक़रीबन 50000 CCTV कैमरे लगे हुए हैं जिसकी निगरानी 01 लाख लोग करते हैं.

टॉयलेट की बात करें तो तीन मंज़िल नीचे तक तकरीबन 1 लाख लोग एक वक्त में गुसलखाने और टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो दिन में तीन बार साफ होता है.

पार्किंग में एक वक्त में 2 लाख गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं, जो कि तीन मंज़िल ज़मीन के अंदर तक है.

यहां दुनिया का सबसे बड़ा छाता लगा हुआ है, जो धूप में खुलता और शाम को बंद हो जाता है. AC की बात की जाए तो मस्जिद में अनगिनत AC लगे हैं जो मस्जिद के हर कोने को ठंडा रखते हैं.

माशा अल्लाह.

Source: FB