औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद ने पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने हेतु लोकसभा में की मांग

BJP MP from Aurangabad Lok Sabha constituency demands in Lok Sabha to declare entire Bihar as drought affected

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद ने पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने हेतु लोकसभा में की मांग
bjp mp aurangabad raised voice in lok sabha

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने नियम - 377 के अधीन लोकसभा में भारत - सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि बिहार के बड़े भू-भाग में अनावृष्टि के कारण किसान धान की रोपनी में परेशानी झेलने को मजबूर हैं. एक तरफ प्रकृति की मार है. वही दूसरी ओर सरकार द्वारा विद्युत आपूर्ति में भारी कमी की समस्या से भी किसान त्रस्त हैं. अभी धान रोपनी का समय है. जैसे - तैसे किसान रोपनी कर रहे हैं. कहीं रोपन का काम बंद है, तो कही रोपा पानी के अभाव में सुख रहा है. फिर भी किसान पंपिंग सेट के माध्यम से बारिश होने की उम्मीद में धान रोप रहे है, और रोपना चाहते भी हैं. अभी तक पेयजल का अभाव बना हुआ है. वर्षाभाव के कारण भूजल स्तर अभी भी नहीं सुधरा है. अतः सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह है कि पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए.