औरंगाबाद न्यायालय में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ झंडोत्तोलन
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) व्यवहार - न्यायालय, औरंगाबाद परिसर में आजादी का अमृत - महोत्सव एवं 76वा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माननीय, जिला एवं सत्र - न्यायाधीश, मनोज कुमार तिवारी ने झंडोत्तोलन किया! इसके अलावे जिला विधिक संघ औरंगाबाद में महासचिव, नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ में महासचिव, सिध्देश्वर विधार्थी ने झंडोत्तोलन किया! इस अवसर पर व्यवहार - न्यायालय के समस्त न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव, प्रणव शंकर, जिला विधिक संघ अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, स्पेशल पी0पी0 कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह सहित अधिवक्ता गण भी मौजूद रहे!