लोजपा (रामविलास) अनुसूचित जाति / जनजाति प्रकोष्ठ के वरीय पदाधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

इसमें जिले के प्रत्येक प्रखंडों से एस0सी0/ एस0टी0 प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी व लोजपा (रामविलास) नेत्री, कुसुम पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने भाग ली.

लोजपा (रामविलास) अनुसूचित जाति / जनजाति प्रकोष्ठ के वरीय पदाधिकारियों ने की समीक्षा बैठक
LJP st sc Cell preferred office bearers reviewed meeting aurangabad

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित नगर थाना के ठीक सामने एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान के आवासीय कार्यालय पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अति पिछड़ा समाज के राष्ट्रीय महासचिव, डॉक्टर सत्यानंद शर्मा, एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, परशुराम पासवान तथा लोजपा (रामविलास) एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय युवा महासचिव, अनिल पासवान ने निर्धारित समयानुसार 2:00 बजे पहुंचकर संयुक्त रूप  से पटना में होने वाली महासम्मेलन की तैयारी करने हेतु एक समीक्षा बैठक आयोजित की. जिसमें जिले के प्रत्येक प्रखंडों से एस0सी0/ एस0टी0 प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी व लोजपा (रामविलास) नेत्री, कुसुम पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने भाग ली.

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था, कि एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के लोगों को जो परेशानियां होती है. उसी संबंध में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान पटना स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को  आगामी 21 मई 2023 को महा सम्मेलन के नाम पर बुलाया है, और महा सम्मेलन में भाग लेने वाले लोगों से बातचीत करके भी जानने की कोशिश करेंगे, की एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में काम करने में किन - किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. और क्षेत्र में उत्पन्न हो रही समस्याओं से एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ मे कार्य करने वाले लोगों को कैसे निजात दिलाया जाए. इन्हीं सब विषयों पर विशेष रुप से चर्चा होगी.  जिसमें पूरे प्रदेश के लोगों को आमंत्रित किया गया है.

आगामी 21 मई 2023 को पटना स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में अवश्य पहुंचे. इस महासम्मेलन में जिलास्तरीय, प्रखंडस्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारीयो  तथा कार्यकर्ताओं भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान  संबोधित भी करेंगे. ध्यातव्य हो कि गुरुवार दिनांक - 11 मई 2023 को नगर थाना के ठीक सामने स्थित पार्टी कार्यालय औरंगाबाद में जो लोजपा (रामविलास) के पहुंचे हुए वरीय पदाधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक किया गया. उसमें औरंगाबाद जिला के पार्टी पदाधिकारी एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने वरीय पार्टी पदाधिकारियों से शिकायत किया गया, कि लोजपा (रामविलास) की ओर से यदि औरंगाबाद में कभी कोई बैठक होती है. या किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है. तब हम लोग जानने के बाद यदि जाते भी हैं. तब एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के लोगों को मेन बॉडी के लोगों द्वारा कोई तरजीह नहीं दिया जाता है. मेन बॉडी के जिलाध्यक्ष द्वारा सिर्फ गिने - चुने लोगों को ही बुलाकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया जाता हैं, या फिर वीडियो ब्यान दे दिया जाता है. तब सर अब आप ही लोग बताइए, कि क्या इससे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को औरंगाबाद जिला में कभी भी धरातल पर मजबूती मिलेगी. इसलिए सर्वप्रथम इसमें सुधार करने की जरूरी है. तब पार्टी के वरीय नेताओं ने भी उपस्थित लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि यदि कभी भी किसी कार्यक्रम में आप लोगों को एक बार मान - सम्मान नहीं मिलता है. तब आप लोग भी वैसे कार्यक्रम में दोबारा कभी मत जाइए. इसके बाद तो आप लोगों को औरंगाबाद का जिलाध्यक्ष या मेन बॉडी के लोग भी खुद बुलाएंगे. और मैं आज आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं, कि आगामी 21 मई 2023 को पटना स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाली महासम्मेलन में खासकर इन्हीं सब मुद्दों पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान को अवगत कराएंगे, और इस सवाल का जवाब भी देंगे.

इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, डॉक्टर सत्यानंद शर्मा ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये पूरी बात हमारे एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान और युवा के राष्ट्रीय महासचिव, अनिल पासवान और मेरा तीनों का सम्मिलित ये नीतीश कुमार ने दलितों को धोखा देने का काम किया है. 04 डिसमिल जमीन देंगे. कहीं जमीन नहीं लिया. सब कागज पर है. जमीन का परवाना कहीं-कहीं गरीबों को दिया, तो कागज का टुकड़ा दिया. जमीन का टुकड़ा नहीं दिया. गरीबों को मकान बनाने के लिए जमीन का टुकड़ा चाहिए, कागज का नहीं चाहिए. एक सवाल ये है. दूसरा सवाल है, कहा कि दलित समाज के लोगों की हत्या होगी. तब उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे. और परिवार को पर्याप्त मुआवजा देंगे. आज तक लगातार दलितों की हत्या हो रही है, और हत्या ही नहीं. मंदिर में घुसने देने के सवाल पर आज भी इस बिहार में लोगों को मारा पीटा जा रहा है. आप ही के जिला मे गोह थाना से सटे गांव में एक दलित समाज का आदमी चला गया. तो उसको बुरी तरह से लोगों ने अभी पीटा है. ये पूरा का पूरा मामला झूठा साबित हुआ है,

माननीय नीतीश कुमार का. कि दलितों की हत्या होने पर हम 04 डिसमिल जमीन देंगे. और नौकरी देंगे. ये सब बात फेल साबित होता है. इसके खिलाफ लोजपा (रामविलास) के एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ ने कमर कसा है. और हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान ने पूरे इस लड़ाई को गोलबंद करने के लिए हमारे एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, परशुराम पासवान के कंधे पर जिम्मेवारी दिया है. तब संवाददाता ने राष्ट्रीय महासचिव, डॉक्टर सत्यानंद शर्मा से सवाल पूछा कि दलितों की हत्या होने पर ही 04 डिसमिल जमीन और उसके परिवार के 01 सदस्य को सरकारी नौकरी देने की जो बात हो रही है. यही बात जेनरल लोगों के लिए भी क्यों नहीं किया जाता है. और जो लोग ऐसी घोषणा कर रहे हैं. उनके ही परिवार में यदि किसी व्यक्ति की हत्या हो जाती है. तो क्या वे समझौता करेंगे. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, डॉक्टर सत्यानंद शर्मा ने कहा कि ये बात हम नहीं कह रहे हैं. ये बात नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री कैबिनेट का फैसला ले करके कहा है कि बिहार में जहां दलित समाज के लोगों की हत्या होगी. उसके परिजन को / उसके आश्रित को हम एक सरकारी नौकरी देंगे. और उनको मुआवजा भी देंगे. और स्पीडी ट्रायल करके हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई होगी. यह हम नहीं कह रहे हैं. नीतीश कुमार जी कह रहे हैं. ये दलितों को ठगने का / धोखा देने का काम उनको नीतीश कुमार ने किया. ये हम लोगों ने नहीं कहा था. माननीय चिराग पासवान ने नहीं कहा था, कि हम 04 डिसमिल जमीन देंगे. हम लोगों का खुला है. 2025 में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी. चिराग पासवान मुख्यमंत्री होंगे. तो हर गरीबों को, जो भूमिहीन होगा. उसको 05 डिसमिल जमीन देने का काम करेंगे. और ये कागज का टुकड़ा नहीं. जमीन का टुकड़ा देंगे. इसी बात का समर्थन पार्टी के कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने की.

इस कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर पार्टी के लोगों ने भाग लिया. इसके बाद पटना से औरंगाबाद पहुंचे हुए पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी सासाराम के लिए प्रस्थान कर गए, क्योंकि रोहतास जिला का मुख्यालय सासाराम में भी अपने पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समीक्षा बैठक करना था.