JITO MATRIMONY की तरफ से देश भर में शुरू की गई समाज उपयोगी कार्यकमों के श्रृंखला

JITO MATRIMONY की तरफ से देश भर में शुरू की गई समाज उपयोगी कार्यकमों के श्रृंखला
JITO MATRIMONY series of social programs

गुरुग्राम मे ऐतिहासिक जैन विवाह परिचय सम्मेलन सम्पन्न

नोर्थ जोन एवं गुरुग्राम के तत्वाधान मे ऐतिहासिक शानदार जैन विवाह परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया. जीतो गुरुग्राम चैप्टर चैयरमेन अनिल जैन ने बताया की ग्रुरुग्राम मे 300 + जैन परिवारों के बच्चो ने रजिस्ट्रेशन करवा कर हम सफर एक खोज कार्यक्रम मे भाग लिया.

जीतो मैट्रीमोनी अपेक्स चैयरमेन मानकचन्द राठोड ,वाइस चैयरमेन सम्प्रति सिघवी, अपेक्स कमेटी सदस्य दीपक पानगडिया, कमलेश बन्ट, नोर्थ जोन चैयरमेन बंजरग बोथरा, रमन जैन ,जीतो मैट्रीमोनी कन्वेनर डाॅक्टर कमल जैन सेठीया, गुरुग्राम चैप्टर जीतो मैट्रीमोनी कन्वेनर अंजली जैन ने दीप प्रजलन कर कार्यक्रम क्रम की शुरुआत की.

जीतो गुरुग्राम चैप्टर मे हम सफर एक खोज जैन विवाह परिचय सम्मेलन मे अपने विचार वयक्त करते हुए मैट्रीमोनी के चैयरमेन मानकचन्द राठौड़ ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित तौर पर समाज को लाभ मिलेगा. जहाँ पर जीतो मैट्रीमोनी प्लेटफॉर्म पर सभी जैन विवाह योग्य युवक व युवतियां को अपना मन पंसन्द जीवन साथी चुनने का मोका मिलेगा.

जीतो नोर्थ जोन चैयरमेन बंजरग बोथरा ने कहा की जीतो गुरुग्राम चैप्टर मैट्रीमोनी टीम का कार्य सराहनीय है.

परिचय सम्मेलन मे देश व विदेश से जैन समाज के परिवारों ने भाग लिया.

बोथरा ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम से जैन समाज को नयी दिशा मिलेगी जिससे समाज को विवाह योग्य युवक व युवतियां को लाभ मिलेगा.

नोर्थ जोन मैट्रीमोनी कन्वेनर डाॅक्टर कमल जैन सेठीया ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे 300 से ज्यादा विवाह योग्य युवक व युवतियों को आपस मे परिचय करवा कर जीवन के सफर मे जीवन साथी चुनने मे मदद मिली. सेठीया ने कहा की जीतो मैट्रीमोनी परिचय सम्मेलन मे जैन समाज के 1500 सदस्यों ने भाग लिया.

गुरुग्राम चैप्टर मैट्रीमोनी कन्वेनर अंजली जैन ने मैट्रीमोनी टीम को धन्यवाद देते बताया की परिचय सम्मेलन मे रजिस्ट्रेशन प्रत्याशी की बायोडाटा ई बुक का भी विमोचन किया गया ओर सभी प्रत्याशी को बायोडाटा ई बुक का वितरण किया गया जिससे सभी को अपना जीवन साथी खोजने मे मदद मिलेगी

गुरुग्राम चैप्टर के मुख्य सचिव सजय जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया.