पाकिस्तान भारत में ड्रग्स भेज कर युवकों को आंतकवादी गतिविधियों में जोड़ने की कोशिश कर रहा है  - पम्मा

Pakistan is trying to involve youths in terrorist activities by sending drugs to India - Pamma

पाकिस्तान भारत में ड्रग्स भेज कर युवकों को आंतकवादी गतिविधियों में जोड़ने की कोशिश कर रहा है  - पम्मा
Pakistan is trying to involve youths in terrorist activities by sending drugs to India - Pamma

New Delhi, 10th May 2023: नेशलन अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें पम्मा ने कहा कि पाकिस्तान में एक तरफ तो भारत से दोस्ती का नाटक करता है और दूसरी तरफ आईएसआई के जरिए भारत के खिलाफ कार्य करने वालों को वहां शरण देकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है और कहा सभी जानते हैं कि आतंकवादि पाकिस्तान में स्थित हैं और उन्हें  पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी दवारा सुरक्षा और प्रोटोकॉल दिया जा रहा है. पाकिस्तान इन मुद्दों पर जबरदस्त अंतरराष्ट्रीय दबाव में रहा है बिलावल भुट्टो जरदारी की हाल की यात्रा और बाद में भारतीय विदेश मंत्री के बयान के दौरान पाकिस्तान के लिए अपना चेहरा साफ करना उचित हो गया था. आतंकवादि अब पाकिस्तान के लिए बोझ बन गए हैं परमजीत सिंह पंजवार की हालिया हत्या पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी द्वारा दो लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए की गई एक कार्रवाई है, एक देनदारी से छुटकारा पाने के लिए और इसकी कलंकित भूमि को साफ करने के लिए दूसरा यह आरोप लगाना कि भारत के सुरक्षा एजेंसी ने ऐसा किया है जो सीमा पार हत्याओं को प्रायोजित करने में भारत का हाथ दिखाता है.

पम्मा ने कहां हमें आशंका है पाकिस्तान को अब यह अहसास हो गया है कि वाधवा सिंह, रणजीत सिंह नीता, लखवीर सिंह रोडे जैसे पुराने और वरिष्ठ खालिस्तानी आतंकवादि पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी के लिए महत्वहीन और दायित्व बन गए हैं क्योंकि हरविंदर सिंह रिंदा जैसे अन्य युवा खालिस्तानी आतंकवादि पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी के लिए काम कर रहे हैं और भारत में ड्रग्स भेज रहे हैं पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी ने अब खालिस्तान आतंकवादि के पुराने गुर्गों से छुटकारा पाने की योजना बनाई है पंजवार की हत्या पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी की इस तरह की पहली कार्रवाई है भविष्य मे पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी इसी तरह की कार्रवाई कर सकता है.

पम्मा ने कहां अल्पसंख्यकों के ऊपर आए दिन लगातार हमले हो रहे हैं और वहां की बच्चियों को उठा कर ले जाकर आगे बेच देते हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर नेशनल अकाली दल की ओर से 12 मई पाकिस्तान दूतावास का घेराव करेंगे.

इस अवसर पर दलजीत सिंह चग्गर, कुलदीप सिंह मारवाह, जसवीर सिंह सरना, तरलोचन सिंह, सहित अनेक अकाली नेता उपस्थित थे.