मिलेगी जाम से मुक्ति: रामदयालु से आमगोला तक फोरलेन  टेंडर प्रक्रिया जल्द

नक्शे के मुताबिक यह सड़क 70 फ़ीट चौड़ी है परन्तु अधिकांश जगहों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण के कारण सड़क सिकुड़ कर 25 फ़ीट ही बची है,  जिस कारण ट्रैफिक व्यवस्था ख़राब रहती है

मिलेगी जाम से मुक्ति: रामदयालु से आमगोला तक फोरलेन  टेंडर प्रक्रिया जल्द
Four lane tender process from Ramdayalu to Aamgola soon

ग़ज़नफर इकबाल :

मुजफ्फरपुर : शहर के रामदयालु नगर से अघोरिया बाजार होते हुए आमगोला पुल तक फोर लेन बनाने के प्रस्ताव को पथ निर्माण विभाग द्वारा मंजूरी मिल गई है. यह तकरीबन ढाई किलोमीटर तक लंबी और 46 फिट चौड़ी हो जाएगी, वर्तमान में इसकी चौड़ाई मात्र 25 फ़ीट ही है.

नक्शे के मुताबिक यह सड़क 70 फ़ीट चौड़ी है परन्तु अधिकांश जगहों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण के कारण सड़क सिकुड़ कर 25 फ़ीट ही बची है,  जिस कारण ट्रैफिक व्यवस्था ख़राब रहती है और इधर से गुजरने वाले राहगीरों को जाम में फंसना पड़ता है तथा दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.  फोरलेन निर्माण के बाद इस सड़क को गौशाला फोरलेन से मिला दिया जाएगा जो कि मिठनपुरा फोर लेन से भी मिलती है.

इसके चौड़ीकरण और फोरलेन निर्माण की तकनीकी स्वीकृति पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने दे दी है.  विभागीय औपचारिकताओं के बाद जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी,इस तरह यह शहर की चौथी फोरलेन सड़क हो जाएगी,

वर्तमान में मिठनपुरा - पानी टंकी,हांथी चौक-गौशाल तथा खादी भंडार से लेप्रोसी मिशन फोर लेन सड़क है,  सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ा नाला भी बनेगा.  डीवाईडर में दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट और किनारे से पौधे लगाने का भी प्रस्ताव है, इस सड़क पर प्रति घंटा दो हजार से भी अधिक वाहनों के परिचालन का दबाव रहता है.