क्या हमास-इजरायल युद्ध के लिए अमेरिका जिम्मेदार

क्या हमास-इजरायल युद्ध के लिए अमेरिका जिम्मेदार
Russia supported the rights of Palestinians

रूस ने किया फिलिस्तीनियों के अधिकार का समर्थन

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2023ः पूरी दुनिया की नजर कुछ दिनों से गाजा पट्टी पर लगी हुई है. हमास से ने जो किया वह सही नहीं था जो इजरायल के बेकसूर लोगों पर किया.

अब जो इजरायल 75 सालों से कर रहा है वह किसी को नजर नहीं आ रहा है. उसका कारण क्या है यह सारी दुनिया जानती है. अब जो इजरायल ने फिलिस्तीनी लोगों का खाना, पानी, बिजली, दवाईयों आदि जरूररी आपूर्ति बंद कर रखी है. वह अनुचित ही नहीं एक भयंकर अपराध है.

इजरायल और फिलिस्तीन बीच जारी जंग का आज पांचवा दिन है। इस जंग में जहां भारत, अमेरिका जैसे देश खुलकर इजरायल का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान, रूस, ईरान, सउदी अरब, टर्की, अपगानिस्तान, कुवैत जैसे कई देश फिलिस्तीन के पक्ष में हैं. पुतिन का कहना है कि स्वतंत्र संप्रभु फिलिस्तीन का निर्माण एक जरूरत है.

पुतिन ने कहा कि वे एक स्वतंत्र संप्रभु फिलिस्तीन के निर्माण को आवश्यक मानता हूं. उन्होंने इजरायल और गाजा का संघर्ष में अमेरिका की मध्य पूर्व नीति की असफलता को माना­ है. एक समाचार के अनुसार मॉस्को में इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी से मुलाकात के दौरान पुतिन ने यह टिप्पणी की है. पुतिन ने आरोप लगाया कि पश्चिमी देशों ने फिलिस्तीनी लोगों के बुनियादी हितों को ध्यान में नहीं रखा. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मास्को में अरब लीग प्रमुख अहमद अबुल घेइत के साथ बातचीत के बाद कहा, “अगर अमेरिका और पश्चिमी देशों को विश्वास है कि वे अस्थिरता का कारण सुलझाए बिना इजरायल की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं तो यह उनकी भूल है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका इस मसले को सुलझाने की मध्यस्थता में बिफल रहा है.

यह भी सच है कि भारत में जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तरफ से इजरायल को समर्थन देने आश्वासन दिया वहीं कांग्रेस पार्टी ने फिलिस्तीनी लोगों लिए अपना समर्थन दिया है. इस तरह भारत में यह देखा जा रहा है कि भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल फिलिस्तीन को अपना समर्थन दे रहे हैं.

-इस्माटाइम्स डेस्क