09 सितम्बर 2023 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोरों पर

09 सितम्बर 2023 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोरों पर
National Lok Adalat to be held on 09 September 2023

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता, सतीश कुमार स्नेही ने जानकारी देते हुए बताया है कि 09 सितम्बर 2023 को व्यवहार - न्यायालय, औरंगाबाद एवं अनुमंडलीय न्यायालय, दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा. जिसमें बड़े पैमाने पर सुलहनीय आपराधिक मामलों का दोनों पक्षों के सहमति से निपटारा होने की संभावना है.

इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद सचिव सह ए0डी0जे0 प्रणव शंकर ने बड़ी संख्या में बैठक कर तैयारियों का जायजा भी लिया है, और संबंधित पक्षकारो को प्रोत्साहित करने के लिए हौसला भी अफजाई किया है. औरंगाबाद के सभी थानों के माध्यम से 3,000 से अधिक सुलहनीय वादों के पक्षकारो को नोटिस भी भेजा गया है. पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को भी प्रचार प्रसार में लगाया गया हैं.

इसके बाद अधिवक्ता, सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पिछली बार बड़ी संख्या में चेक वाउंस के वाद सुलह से निष्पादित हुए थे. उसी सफलता को दोहराने के लिए 100 पक्षकारो को नोटिस जारी किया गया है. परिवार - न्यायालय के भी बड़ी संख्या में वादों के निष्पादन होने की संभावना बनती दिख रही है.