नगर पंचायत देव क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित मुद्दे पर जिला पदाधिकारी से मिले भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि

BJP District Treasurer cum Legislative Councilor representative met the District Officer on the issue related to the problems of Nagar Panchayat Dev area

नगर पंचायत देव क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित मुद्दे पर जिला पदाधिकारी से मिले भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि
Alok kumar singh BJP Legislative Councilor

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) नगर पंचायत, देव क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत से कार्यालय कक्ष में ही भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद, अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि, आलोक कुमार सिंह ने मिलकर आवेदन देते हुए शीघ्र निष्पादन करने का आग्रह किया है. आलोक कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए मांग किया है कि चौरसिया नगर (सूर्यकुंड तालाब के पूरब) बरसात में जल निकासी नही होने के कारण जल जमाव से मुक्ति के लिए नाला का निर्माण कराया जाए. जल जमाव के कारण सुदी बिगहा, सरब बिगहा के किसानों का लगभग 30 - 35 एकड़ कृषि योग्य भूमि डूब क्षेत्र में तब्दील हो जाता है. श्री सिंह ने कहा है कि जल जमाव इतना अधिक होता है, कि चौरसिया नगर के एक बड़ी आबादी का जीवन नारकीय हो जाता है.

चौरसिया नगर से बुढ़वा महादेव होते हुए हरि कीर्तन बिगहा, सरब बिगहा जाने वाला सम्पर्क पथ अवरुद्ध हो जाता है. पिछले वर्ष नगर पंचायत चुनाव के पूर्व तत्कालीन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा तकनीकी अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर 37 लाख, 25 लाख एवं 17 लाख रुपये का तीन स्थानों पर नाला निर्माण का प्राक्कलन बनाकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किए थे. तत्कालीन नगर एवं आवास विभाग द्वारा राशि भी उपलब्ध कराया गया था, परंतु अभी तक नगर पंचायत की उदासीनता के कारण नाला निर्माण नही हो सका है.

इसी प्रकार देव गोदाम पर सड़क के दोनों छोर पर नाली निर्माण नही हो पाने और अधूरे नाली निर्माण के चलते ही जल जमाव हो जाता है. थोड़ा सा भी पानी होने के बाद सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. व्यवसायियों को भी दुकान चलाने में दिक्कत होती है, और आने जाने वालो लोगों को भी दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है. देव - बहुआरा मोड़ के पास नाली निर्माण कराया गया था. सड़क पार कर उक्त नाली को बरसाती नाला में डाला गया था. उक्त नाली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

फलस्वरूप नाली का पानी घरों में घुस रहा है. इस सम्बंध में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान परिषद प्रतिनिधि, आलोक कुमार सिंह ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि माननीय जिलाधिकारी पदाधिकारी ने शीघ्र ही कारवाई का भी भरोसा दिया है. इसके बाद आलोक कुमार सिंह ने बताया कि देव नगर पंचायत क्षेत्र में अत्यंत निर्धन परिवार जिन्हें रहने योग्य सर पर छत नही है. जो परिवार स्वयं अपना मकान बनाने में सक्षम नही है. किसी प्रकार अपने परिवार को दो जून के भोजन की व्यवस्था कर पा रहे हैं. वैसे गरीब और असहाय परिवारों को चिन्हित करके नगर एवं आवास विभाग के मानक अनुसार सर्वे करवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतू भी मैंने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है. श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने जिला पदाधिकारी को बताया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो को तिरपाल और प्लास्टिक के सहारे आसमानी धूप, बरसात से बचने का उपाय करते हुए भी देखा हूं. सरकार ने ऐसे ही गरीब परिवारों को आवास योजना से आच्छादित करने का संकल्प लिया है. देव नगर पंचायत की अधिसूचना पूर्व ऐसे लोगो की एक सूची राज्य - सरकार द्वारा सत्यापन कराया गया था.

इसी बीच नगर पंचायत की अधिसूचना होने के कारण लोग स्वीकृत सूची के वावजूद आवास योजना से वंचित रह गए. लगभग दो वर्ष से ऐसे गरीब परिवार मकान के अभाव में नारकीय जीवन जीने को अभिशप्त हो रहे हैं. जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने भी शीघ्र ही इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से पहल करके आवास योजना प्रारम्भ कराने का भरोसा दिया है.