भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जन संघ संस्थापक, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जन संघ संस्थापक, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) भाजपा कार्यालय औरंगाबाद में जन सध संस्थापक, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर औरंगाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांसद सुशील कुमार सिंह भी मौजूद हुए, और उपस्थित सभी लोगों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. 

इस मौके पर औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने कहा कि उनके सपनों को पूरा करने हेतु हम प्रतिबद्ध है. देश की एकता, अखंडता को मजबूत करने की दिशा में डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अद्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है. एक देश, एक संविधान, एक विधान, एक झंडा, एक कानून के लिए अपनी शहादत दी. राष्ट्र सेवा हमारा संकल्प है. सभी युवाओं को अपने नेता तथा महान विभूतियों के जीवनी का अध्ययन करना चाहिए. मैं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.

उन्होंने भारत प्रगति के लिए कड़ी मेहनत करते हुए एक मजबूत तथा समृद्ध राष्ट्र का जो सपना देखा था. हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा ने भी कहा कि आज जिले के सभी मंडल और बूथों पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस मौके पर भाजपा कार्यालय में सांसद एवं विधान पार्षद द्वारा वृक्षारोपण किया गया. समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री, मुकेश सिंह ने किया. 

इस कार्यक्रम में विधान पार्षद सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सद्स्य, अनिल सिह, नगर अध्यक्ष, कौशल सिंह, जिला उपाध्यक्ष, दिनानाथ विश्वकर्मा, जिला मंत्री, आलोक सिंह, तीर्थ नारायण वैश्य, जिला मीडिया प्रभारी, मितेन्द्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष, टैगोर कुमार, मंडल अध्यक्ष, अरुण सिंह, जिला परिषद सदस्य, प्रदीप चौरसिया, वाणिज्य प्रकोष्ठ जिला संयोजक, मनोज परमार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, विकेश सिंह, वशु सिंह, दीपक सिंह, दीपक कुमार, पारस कुमार, राज्य परिषद सदस्य, रौशन मांझी, पूर्व जिला परिषद सदस्य, लड्डू खान, समाजसेवी, भागवत यादव, कौशल सिंह, बृजेश सिंह आशुतोष कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.