लोजपा ( रामविलास ) की पार्टी में जिलाध्यक्ष को पद से मुक्त कर प्रदेश सचिव पद हेतु दी गई नई जिम्मेवारी
लोजपा ( रामविलास ) की पार्टी में जिलाध्यक्ष को पद से मुक्त कर प्रदेश सचिव पद हेतु दी गई नई जिम्मेवारी एवं लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच जिलाध्यक्ष को भी पार्टी से अनुशासनहीनता के आरोप में छः वर्षों के लिए किया गया निष्कासित ( लोजपा ( रामविलास ) एवं लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच जिलाध्यक्ष को औरंगाबाद में पार्टी के पद से मुक्त करते ही औरंगाबाद में व्यान बाजी भी हो गई शुरू, इसलिए पार्टी में आगे क्या होगा? औरंगाबाद जिला का हाल? यह तो देखने वाली ही होगी बात? )
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) ज्ञात हो कि एक तरफ जहां सोमवार दिनांक - 04 सितंबर 2023 को लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच की ओर से औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा पर पार्टी ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी से छः वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया! तब लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने भी अपनी पुरी टीम के साथ मंगलवार दिनांक - 05 सितंबर 2023 को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया! जिसकी जानकारी लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में ही प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके सभी को दे दी! इसके बाद दूसरे दिन ही यानी कि शिक्षक दिवस के दिन मंगलवार दिनांक - 05 सितंबर 2023 को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने भी अपने कार्यालय पत्रांक संख्या - एल0जे0पी0 ( आर0 ) / आर0टी0 / 312 / 23 निर्गत करते हुए औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर को जिलाध्यक्ष पद से मुक्त करते हुए अपने जारी पत्र में कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के संगठन विस्तार की समीक्षा तथा आपके 7 - 8 वर्षों के लंबे समय का अनुभव के उपरांत आपको नई जिम्मेदारी के तहत प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है! आशा है कि आपके कार्य कुशलता एवं लंबे अनुभव का लाभ प्रदेश नेतृत्व को मिल सके! इसके बाद दूसरे दिन ही बुधवार दिनांक - 06 सितंबर 2023 को एक तरफ जहां लोजपा ( रामविलास ) के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर द्वारा बैठक का आयोजन किया गया! वही दूसरी तरफ बुधवार को ही लोजपा ( रामविलास ) के दूसरे गुट ने भी सांसद आवास के ठीक सामने बनी हुई एक होटल में बैठक का आयोजन किया! इसलिए आयोजित इन दोनों बैठक में देखा गया, कि वर्तमान में जो औरंगाबाद जिला के अंदर पार्टी का हाल है! निश्चित तौर पर पार्टी दो गुटों में बंटी हुई है!
ज्ञात हो कि जब विगत दिनों औरंगाबाद में पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा था! तब उस वक्त भी जिला मुख्यालय औरंगाबाद में दो स्थानों पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंटकर पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाये थे! तब उसी स्थापना दिवस समारोह के वक्त संवाददाता ने जब एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान तथा लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा से नगर थाना के ठीक सामने बनी एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ कार्यालय के पास सवाल पूछा था, कि औरंगाबाद में लोजपा ( रामविलास ) की पार्टी कई गुटों में बंटी हुई है! यही वजह है कि आज जिला मुख्यालय औरंगाबाद में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह अलग-अलग गुटों में बंटकर दो स्थान पर मनाई जा रही है! एक तरफ लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर गुट द्वारा दानी बिगहा स्थित बस स्टैंड के समीप टेंट लगाकर पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान के मकान व पार्टी कार्यालय परिसर में मनाया जा रहा है! इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे? तब एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान एवं इनके समर्थक तथा लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने भी उपस्थित संवाददाता के समक्ष बारी-बारी से पार्टी जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए ब्यान दिया था, कि औरंगाबाद में सिर्फ पार्टी जिलाध्यक्ष के कारण ही लोजपा ( रामविलास ) की पार्टी बर्बाद हो चुकी है! इसलिए लोजपा ( रामविलास ) की पार्टी से औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर को हटाना अति आवश्यक है! नहीं तो पार्टी और गर्त में चली जाएगी! वहीं दूसरी ओर जब संवाददाता ने दानी बिगहा स्थित बस स्टैंड के समीप पार्टी की स्थापना दिवस समारोह मना रहे औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर, तत्कालीन प्रदेश सचिव, मनोज कुमार सिंह, ओबरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, डॉक्टर प्रकाश चंद्रा, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, विजय कुमार सिंह उर्फ विजय यादव एवं प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह से भी सवाल पूछा था, कि वर्तमान जो औरंगाबाद जिला में लोजपा ( रामविलास ) का स्थिति देखा जा रहा है! इससे तो साफ स्पष्ट है कि यहां पार्टी कई गुटों में बंटी हुई है! इसलिए आप आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे? तब पार्टी के लगभग पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपने पार्टी का बचाव करते हुए कहा था, कि औरंगाबाद जिला में ऐसा कुछ नहीं है! अपने-अपने तरीके से सभी लोग अपनी पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मना रहे हैं! पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक है! लेकिन वास्तविकता है कि लोजपा ( रामविलास ) की पार्टी में काफी दिनों से गुट बंटी हुई है, और वर्तमान भी पार्टी के अंदर पूर्व की भांति ही स्थिति बनी हुई है, क्योंकि बुधवार दिनांक - 06 सितंबर 2023 को भी जिला मुख्यालय में संवाददाता ने देखा कि एक ओर जहां लोजपा ( रामविलास ) के जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर ने जसोईया मोड़ स्थित लोजपा ( रामविलास ) जिला कार्यालय में अपने पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की! तब संवाददाता ने कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर से सवाल पूछा कि सोमवार दिनांक - 04 सितंबर 2023 को ही लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा को पार्टी से अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए छः वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया! जो पूर्व में आपके मेन बॉडी लोजपा ( रामविलास ) के जिला मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता भी रह चुके हैं! इन्हें मेन बॉडी से भी हटाया गया था! तब इन्हें औरंगाबाद में ही लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच का जिलाध्यक्ष बनाया गया था!
इसके बाद दूसरे दिन यानी कि शिक्षक दिवस के दिन ही मंगलवार दिनांक - 05 सितंबर 2023 को आपको भी लोजपा ( रामविलास ) के जिलाध्यक्ष पद से मुक्त करते हुए प्रदेश सचिव बना दिया गया है! इसके अलावे कुछ ही दिन पूर्व औरंगाबाद में मीडिया प्रभारी व पार्टी प्रवक्ता, रोहित कुमार सिंह को भी हटाकर दूसरे को मीडिया प्रभारी बनाया गया था! तब ऐसी परिस्थिति में क्या औरंगाबाद जिले के अंदर लोजपा ( रामविलास ) की पार्टी सुदृढ़ होगी? क्योंकि सभी पुराने पार्टी पदाधिकारी को ही औरंगाबाद से हटाया जा रहा है? जबकि 2024 में लोकसभा चुनाव तथा 2025 में बिहार - विधानसभा का भी चुनाव होना है? इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे? तब पार्टी के जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोजपा ( रामविलास ) की पार्टी में अभी औरंगाबाद जिले के अंदर कुछ कनफुकवा लोग आ गए हैं! जो पार्टी को गर्त में ढकेलना चाह रहे हैं! तब संवाददाता ने जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर से सवाल पूछा कि आखिर औरंगाबाद जिले में पार्टी के कनफुकवा लोग कौन-कौन है?
तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर ने कहा कि औरंगाबाद जिला के प्रभारी, राकेश कुमार सिंह उर्फ़ गबरु सिंह के अलावे भी पार्टी के अंदर कई ऐसे लोग हैं? जो कनफुकवा का काम कर रहे हैं? पार्टी के औरंगाबाद जिला प्रभारी, राकेश कुमार सिंह उर्फ़ गबरु सिंह जो है! उन्होंने तो यहां तक बीड़ा उठा लिया है, कि जब तक हम औरंगाबाद में पार्टी को हीरो से जीरो नहीं बना देंगे! तब तक हम नहीं छोड़ेंगे! लेकिन मैं समझ रहा हूं कि मेरे आदरणीय नेता, चिराग पासवान के साथ भी कुछ लाचारी है! इसलिए मैं लोजपा ( रामविलास ) के अंदर ही रहकर मिली नई जिम्मेवारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी हित में काम करूंगा, और हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान जी का जो मिशन है! बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट! इसके लिए भी मैं पार्टी के निर्देशानुसार पूरा बिहार में घूम-घूम कर पार्टी को मजबूत करूंगा, और माननीय चिराग पासवान के मिशन को सफल बनाऊंगा! ज्ञात हो कि मुख्यालय स्थित लोजपा ( रामविलास ) कार्यालय में बुधवार को जो जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर द्वारा बैठक का आयोजन किया गया! उसमें लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, विजय कुमार सिंह उर्फ विजय यादव, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, सरुण पासवान, लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच के सोमवार तक औरंगाबाद जिलाध्यक्ष रह चुके सुधीर शर्मा, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान, लोकेश पासवान, महिला सेल जिलाध्यक्ष, रंजू वर्मा, नीलू सिंह सहित लगभग 45 - 50 की संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे!
वहीं दूसरी तरफ बुधवार के दिन ही लोजपा ( रामविलास ) की टीम द्वारा मुख्यालय स्थित एक होटल में की गई बैठक में प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह, पार्टी के वरीय नेता वीरेंद्र कुमार सिंह, संगठन मंत्री, रणधीर कुमार सिंह, एस0सी0 / एस0टी0 प्रकोष्ठ के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान, नबीनगर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष, निखिल कुमार सिंह, प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी, कुसुम देवी उर्फ कुसुम पासवान, रफीगंज के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष, विनोद पासवान, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष, राजू पासवान, अखिलेश पासवान, सहित लगभग 40 - 50 की संख्या में लोग शामिल हुए! इस मीटिंग में भी लगभग पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को भी देखा गया, कि एक दूसरे गुट पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू है! इसलिए अब देखना होगा कि औरंगाबाद जिला में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) को बचाने के लिए प्रदेश नेतृत्व के वरीय पदाधिकारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान भी क्या निर्णय लेते हैं? औरंगाबाद जिला में जिलाध्यक्ष पद की नई जिम्मेवारी किसे सौपा जाता है? कौन वास्तव में धरातल पर रहकर कार्य करेंगे! यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा?