लोजपा (रामविलास) स्मृति मंच का बैठक संपन्न

लोजपा (रामविलास) स्मृति मंच का बैठक संपन्न
LJP Smriti Manch meeting

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)  स्मृति मंच जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा द्वारा मुख्यालय स्थित सत्येंद्र नगर कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर संगठन विस्तार हेतु मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष व आजन गांव निवासी कृष्ण देव सिंह उर्फ छोटन सिंह को मनोनीत किया गया. इसी अवसर पर लोजपा रामविलास के प्रदेश (महासचिव) व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि संगठन ही पार्टी की ताकत होती है. यदि आपके पास संगठन नहीं है. तब वह कुछ भी नहीं है.

इस मौके पर वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी मजबूत हुई है, और हमारे पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री भी बनेंगे. वही लोक स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने कहा कि छोटन सिंह को मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष बनने से संगठन मजबूत होगी.

14 अप्रैल 2023 को गया में संगठन का विशाल रैली भी होने जा रहा है. उसमें लोजपा (रामविलास) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जहानाबाद के पूर्व सांसद, डॉक्टर अरुण कुमार भी मौजूद रहेंगे. साथ ही इसी बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि बारूण प्रखंड अंतर्गत टेंगरा नहर पर हॉकी स्टिक से मारकर युवक की हत्या कर दी गई. पीड़ित के परिजन जब थाना पर जाते हैं. तब थाना प्रभारी उन्हें डांट कर भगा देते हैं. जब हत्या हो जाती है. तब प्रशासन की नींद खुलती है. इसलिए यहां जंगलराज नहीं है. तो और क्या है.

इस मौके पर रफीगंज प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चुलबुल सिंह, मदनपुर प्रखंड प्रतिनिधि पंकज कुमार, मनीष राज, पंकज पासवान, अनिल पासवान इत्यादि लोग भी मौजूद रहे.