लोजपा ( रामविलास ) द्वारा आयोजित महा धरना में बोले वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह

Preferred leader Pramod Kumar Singh spoke in the Maha Dharna organized by LJP (Ram Vilas)

लोजपा ( रामविलास ) द्वारा आयोजित महा धरना में बोले वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह
Pramod Kumar Singh in Maha Dharna

गया: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) द्वारा आयोजित महा धरना में गया जिला के प्रभारी, प्रमोद कुमार सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान अभी जो सरकार चल रही है. उनका जो नीति है. कोई स्पष्ट नहीं है. किसी भी क्षेत्र में उनका नीति का निर्धारण नहीं है. वो सिर्फ एक राजतंत्र जैसा पहले जो राजा राज करता था. आज 32 वर्षों से बिहार में वैसे ही राज चल रहा है. कहीं भी कोई कैबिनेट में मीटिंग होती है. कहीं कोई प्रस्ताव होता है. वो पब्लिक के बीच में उसका उल्लेख होता है. पब्लिक को उसके बारे में जानकारी दी जाती है. लेकिन हमारे जो कुर्सी कुमार साहब हैं. वो एक राजतंत्र के तहत फरमान जारी करते हैं. और उनका फरमान जो है.

बिहार वासियों के लिए ये कानून बन जाता है. जिसका आज एक - एक व्यक्ति बोझ ढो रहा है. यहां का विद्यार्थी हो, युवा हो, किसान हो, मजदूर हो, महिलाएं हो. और सब के सब इनके गलत नीतियों के कारण और गलत निर्णय के कारण हम लोग उसका शिकार हैं. जो आज पूरे देश में आजादी के 75 वर्षों के बाद भी हम बिहार के लोग जो हैं. उनका आपके बारे में आपको, हमारे सौरव जी ने बताया. जो सबसे कम है. देश में. ये हमारे लिए एक शर्मनाक बात है.

आज उसी मिशन को लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान जी. जो उनका मिशन है. विहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट. वो सब कुछ अपना पद. आज वो यदि समझौता करते नीतीश जी से. वो समझौता इनसे कर लिए होते. तो आज इनका भी विधानसभा में मंत्री होते. केंद्र में ये मंत्री होते. और वो सक्षम व्यक्ति हैं. उनको किसी तरह का कोई कमी नहीं था. और उनको हर तरह से लाभ मिलता. लेकिन सभी सुख सुविधा को त्याग करके आज वो बिहार के बिहारियों को स्वच्छ बनाने के लिए, बिहार को फर्स्ट बनाने के लिए, विजन लेकर चले हैं. वो आज उसी के परिप्रेक्ष्य में, मौलिक संविधान में हमें 07 मौलिक अधिकार मिला है. जो हर सरकार बनती है. उस सरकार को उपलब्ध कराना प्राथमिकता रहता है. उसमें बिजली भी है. और उस मुद्दे को लेकर के हमारे परम आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान जी आज पूरे प्रदेश में धरना दे रहे हैं. और ये जो मुद्दा है.

आज डिजिटल युग में आपको, हमको सबको जरूरत है. ये छात्रों को भी जरूरत है. गरीब परिवारों को भी जरूरत है. ये किसानों को भी जरूरत है. व्यवसायिक लोगों को भी जरूरत है. जो उद्योगपति हैं. उनको भी जरूरत है. और ऐसा जनहित का ये मामला है. कि ये बिजली जो है. आज हमारे जीवन के लिए एक अंग बन गया है. जीवन जीने के लिए ये अंग है. और उस मुद्दा को लेकर के लोजपा ( रामविलास ) आज पूरे प्रदेश में धरना दे रही है. इस महा धरना के बावजूद भी यदि गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले को डेढ़ सौ यूनिट बिजली उनको फ्री नहीं दिए और 30% तक बिजली बिल में कटौती नहीं किए. तो एक बहुत बड़ा आंदोलन होगा.

इसमें हम लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी. कारण ये जनहित से जुड़ा हुआ मामला है. और इसमें जनमानस उमड़ जाएगा और बाध्य होकर के नीतीश कुमार जी को हमारी मांग को मानना पड़ेगा. ध्यातव्य हो कि प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद जिला अंतर्गत पड़ने वाली रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से सन् 2015 में लोक जनशक्ति पार्टी के सीट पर एवं सन् 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी चुनाव लड़ कर रिकॉर्ड मत प्राप्त कर चुके हैं. और निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद भी रिकॉर्ड मतों से दूसरे स्थान प्राप्त कर विपक्षियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया था. तथा वर्तमान प्रमोद कुमार सिंह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में प्रदेश महासचिव के पद पर भी हैं. ध्यातव्य हो कि गया स्थित महा धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिलाध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह ने की.

-अजय कुमार पाण्डेय