शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके रायन इंटरनेशनल स्कूल रोहिणी द्वारा स्नातक अलंकरण समारोह का का हुआ सफल आयोजन

Ryan International School successfully organized the graduation ceremony

शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके रायन इंटरनेशनल स्कूल रोहिणी द्वारा स्नातक अलंकरण समारोह का का हुआ सफल आयोजन
Ryan International School successfully organized the graduation ceremony

दिल्ली कैंट के डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना, विशेष प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का भव्यता पूर्वक स्वागत समारोह किया गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित अभिभावक गण के साथ स्कूल के समस्त टीचरों, प्रधानाचार्य आदि लोगों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई पशुओं के प्रति प्रेम भावना के साथ नवरत्नों में दया, प्रेम, हर्ष, धैर्य, आत्म संयम आदि के ज्वलंत उदाहरण  की प्रस्तुति के माध्यम से जीवन जीने की कला को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में विशिष्ट अतिथियों में अमित चिकारा सुरक्षा प्रबंधक भारतीय ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन, दीपक गुप्ता साइंटिस्ट व एडीशनल डायरेक्टर डीआरडीसी, विनोद सैनी जनरल मैनेजर थॉमस कुक, डिप्टी कमिश्नर आरके खेर, शकून जिंदल हिंदुस्तान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड डायरेक्टर, अजय गर्ग सेक्रेटरी आईपीसीए, साहिबा मंसूरी वर्ल्ड चैंपियन इन वेटलिफ्टिंग आदि लोगों ने बच्चों की हौसला अफजाई कर, उन्हें सम्मानित भी किया गया। रायन इंटरनेशनल स्कूल रोहिणी सेक्टर 25 की प्रधानाचार्य ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रतिभा का गुणगान करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिसके माध्यम से उनके अंदर छुपी काबिलियत और हुनर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में  स्कूल प्रशासन द्वारा बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने रायन  इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं सार्थक प्रयास, प्रशंसा के पात्र हैं।

उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से एक साथ खड़े होकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। कुछ ऐसे विद्यार्थी भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हुए, जिन्होंने रायन इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद तमाम क्षेत्रों में उच्च पदों पर विराजमान हैं।

आपको बता दें कि रायन संगठन के चेयरमैन डॉक्टर ए एफ पिंटू व महानिदेशिका मैडम ग्रेस पिंटो के शिक्षा के सपनों को साकार करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।