गजना धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु 03 करोड़ 42 लाख 35 हजार रुपये खर्च करने की बिहार सरकार ने दे दी है मंजूरी

Bihar government has given approval to spend Rs 03 crore 42 lakh 35 thousand to develop Gajna Dham as a tourist destination

गजना धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु 03 करोड़ 42 लाख 35 हजार रुपये खर्च करने की बिहार सरकार ने दे दी है मंजूरी
dr sureh paswan

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बिहार - झारखंड की सीमा पर बसी अति ग्रामीण क्षेत्र गजना धाम मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु बिहार सरकार ने 03 करोड़ 42 लाख 35 हजार रुपये राशि खर्च करने की अनुमति प्रदान कर दी है. इस संबंध में कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि अति दुर्लभ क्षेत्र गजना धाम मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु मैंने पर्यटन विभाग को पत्र भी लिखा था, और बिहार विधानसभा सत्र में भी आवाज उठाया था. गजना धाम मंदिर को विकास करने हेतु जिम्मा बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिया गया है.

इसके लिए खासकर मैं अपनी ओर से तथा अपने क्षेत्र की जनता की ओर से बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री, तेजस्वी प्रसाद यादव का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं. जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए सराहनीय कदम उठाया. ध्यातव्य हो कि इसी गजना धाम धाम के क्षेत्र में महज एक / डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान का भी पैतृक घर बेला, बुधन बिगहा में पड़ता है.