शहीद होने के बाद नेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा की गई घोषणा छलावा साबित: हिमांशु शेखर

The announcement made by the leaders and office bearers after the martyrdom proved to be a hoax: Himanshu Shekhar

शहीद होने के बाद नेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा की गई घोषणा छलावा साबित: हिमांशु शेखर

सांसद आदर्श ग्राम केसपा मे शहीद जवान रौशन कुमार की मनाई गई द्वितीय पुण्यतिथि

विश्वनाथ आनंद :

 टेकारी (गया बिहार): टिकारी अनुमंडल अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम केसपा में शहीद रौशन कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धर्म गुरु स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज उर्फ वामन भगवान द्वारा अनावरण किया गया.

इस अवसर पर धर्मगुरु ने उपस्थित जनों को कहा कि इंसान का यश और कीर्ति सदैव  पृथ्वी लोक पर विधमान रहता है. शहीद की कभी  मृत्यु नहीं होती है. शहीद सदैव अमर रहते हैं, और पुनर्जन्म लेकर अपनी मातृभूमि की सेवा करते है.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, एवं धर्मगुरु के आशिवचनों का लाभ उठाया. इस अवसर पर शहीद के पिता नगेंद्र भाई आलोक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर, डॉ सुबोध कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, सरपंच प्रतिनिधि राहुल कुमार, उदय शर्मा, गौरव कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है,  कि दो वर्ष पूर्व शहीद रौशन कुमार के घर पर नेताओं का जमघट लगा हुआ था, एवं वादों की झड़ी लगा दी गई थी,लेकिन आज भी वादे अधूरे है. क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया.