कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर उठाया है सवाल

Congress officials have raised questions on the central leadership of BJP

कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर उठाया है सवाल

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) मुख्यालय औरंगाबाद स्थित समाहरणालय गेट के ठीक बगल में पश्चिम दिशा की ओर बनी हुई बिहार विभूति डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह स्मृति भवन में बैठे हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, अरविंद कुमार सिंह, रफीगंज प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष, सुजीत कुमार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता, रामविलास सिंह, डॉक्टर अंबिका पासवान, उदय पासवान, उपेंद्र सिंह इत्यादि ने भाजपा सरकार के केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए बुधवार दिनांक - 19 अप्रैल 2023 को संवाददाता के समक्ष संध्या तकरीबन 4:00 बजे बातचीत के क्रम में कहा है कि कि पुलवामा में जो आतंकवादियों द्वारा किए गए हमला में हमारे भारतीय सैनिक मारे गए थे. उस वक्त वहां जम्मू कश्मीर के राज्यपाल तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल मलिक ही थे.

सत्यपाल मलिक बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा, मेघालय के राज्यपाल रहे. जिन्होंने अब खुद सनसनीखेज खुलासा किया है, कि पुलवामा आतंकी हमला सरकारी चुक का ही परिणाम था. जिसे प्रधानमंत्री ने मुझे बोलने से मना कर दिया था, एवं दूसरा यह है, कि प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से कोई नफरत नहीं है, क्योंकि मेरे द्वारा प्रधानमंत्री तथा इनके कार्यकाल को कई बार बड़े - बड़े घोटाले एवं भ्रष्टाचार की शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसलिए पुलवामा हमले के वक्त जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सनसनीखेज खुलासा से संपूर्ण भारतवासी भी आश्चर्यचकित हैं, तथा इसकी जांच के लिए व्यग्र है, परंतु मोदी सरकार इस मामले पर पर्दा डालने की हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों द्वारा इस जांच की मांग हेतु धरना - प्रदर्शन जारी रहेगा. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि सत्यपाल मलिक भ्रष्टाचार में लिप्त कई भाजपा आर0 एस0 एस0 के लोगों के बारे में भी पी0एम0ओ0 को सूचित किया, परंतु प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किया गया.

इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में ही कहा है कि जब से पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का वक्तव्य आया है. तब से पुलवामा आतंकी हमला में शहीद हुए देश के वीर सपूतों के परिवार के मन में केंद्र - सरकार के प्रति क्या-क्या बातें उठ रहे होंगे? इसके बाद उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के इस ब्यान से प्रधानमंत्री का असली चेहरा बेनकाब हुआ है.

तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सनसनीखेज खुलासा की जांच कराने हेतु चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखेगी. वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रिय प्रवक्ता, प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू ने भी संवाददाता को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है, कि तत्कालीन गवर्नर सत्यपाल मलिक के सनसनीखेज खुलासे के 04 दिन हो चुके हैं. लेकिन देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, अजीत डोभाल, मोदी मंत्रिमंडल के कोई सदस्य, भाजपा नेताओं का इस संबंध में कोई ब्यान नहीं आने से देशवासी भी आश्चर्यचकित है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि देशभर के प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी चाहिए, कि इस प्रकरण का पर्दाफाश करें, ताकि देश की एकता, अखंडता, सीमाओं की रक्षा करने वाले जांबाज सपूतों की आत्मा को शांति मिले, और उनके परिजनों को भी संतुष्टि मिले.