ई टिकट के लिए हैं अधिवक्ता परेशान

ई टिकट के लिए हैं अधिवक्ता परेशान
Advocates are upset for e ticket

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) व्यवहार - न्यायालय, औरंगाबाद के कोर्ट में अधिवक्ता तथा लिपिकों को कोर्ट में पेशी के लिए और अफडेविट के लिए एक घंटे तक लाइन में खड़े होकर ई टिकट का इंतजार करते हुए देखा गया. ज्ञात हो इस संबंध में अधिवक्ता, सतीश कुमार स्नेही, नंदकिशोर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, धनंजय कुमार यादव, मुन्ना, शशिभूषण, अजीत कुमार सिंह, अमरेश कुमार गौतम, अनील कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट के प्रथम घंटे कोर्ट फीस, मोहलत, नकल तथा अफडेविट आवश्यक होता है, किन्तु इसके लिए फेकिंग मशीन केंद्र पर टिकट मिलने में काफी विलम्ब होता है. सौ रूपया वाला टिकट लेने के लिए शपथकर्ता का नाम लिखकर देने पर काफी देर बाद टिकट उपलब्ध कराई जाती है. जिससे अधिवक्ताओं तथा अधिवक्ता लिपिकों में भी काफी रोष है.