लोजपा प्रदेश महासचिव व समाजसेवी के खिलाफ़ कासमा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी की जांच

लोजपा ( रामविलास ) प्रदेश महासचिव व समाजसेवी के खिलाफ़ कासमा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी की जांच स्वयं कर लें एस0 पी0 महोदया, सत्यता आ जाएगी सामने

लोजपा प्रदेश महासचिव व समाजसेवी के खिलाफ़ कासमा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी की जांच
LJP women workers

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) कासमा थाना में लोक जनशक्ति  पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व समाजसेवि, प्रमोद कुमार सिंह के ऊपर गलत तरीके से दर्ज की गई प्राथमिकी के विरुद्ध औरंगाबाद की महिला मोर्चा टीम ने रविवार दिनांक - 31 मार्च 2024 को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पुलिस अधीक्षक, माननीया स्वप्ना जी मेश्राम से स्वयं जांच करके नाम काटने का अनुरोध किया है!

पार्टी के महिला मोर्चा टीम ने कहा है कि जिस दिन नराईच गांव में हिंदू - मुस्लिम दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था! उस दिन जन जन के प्रिय नेता, प्रमोद कुमार सिंह अपने निजी काम सी छत्तीसगढ़ गए हुए थे!

इसलिए यह प्राथमिकी राजनीति से ही प्रेरित होकर दर्ज कराया गया है! इसलिए हम लोग भी इस मामले में पुलिस अधीक्षक, माननीया स्वप्ना जी मेश्राम से मांग करते हैं, कि इस कस की जांच खुद कर लें, तो सब सत्यता सामने आ जाएगी! इसके बाद पुलिस अधीक्षक, माननीया स्वप्ना जी मेश्राम हमारे नेता का नाम हटाएं! वर्ना हम लोग बाध्य होकर उग्र आंदोलन भी करेगें!

ज्ञात हो कि इस आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में महिला मोर्चा टीम की जिलाध्यक्ष, रंजू वर्मा, जिला उपाध्यक्ष, नीतू सिंह, मीडिया प्रभारी, कविता सिंह, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष, बबिता सिंह, जिला सचिव, सरिता सिंह, मंजू देवी, बेबी देवी, सदर प्रखंड अध्यक्ष, प्रतिमा सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष, गुड़िया देवी, प्रखंड सचिव, सोनी देवी सहित समस्त लोग भी उपस्थित थे!