केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर बहाली योजना का पूरे बिहार में जबरदस्त विरोध हो रहा है: मनोज कुमार सिंह 

केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर बहाली योजना का पूरे बिहार में जबरदस्त विरोध हो रहा है: मनोज कुमार सिंह 

केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर बहाली योजना का पूरे बिहार में जबरदस्त विरोध हो रहा है: मनोज कुमार सिंह

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश - सचिव एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने रविवार को संवाददाता से हुई मुलाकात के बाद बातचीत के क्रम में अग्निवीर बहाली मुद्दे को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि भारतीय सेना में भर्ती के लिए केन्द्र - सरकार द्वारा लाई गई अग्नि पथ योजना का पूरे बिहार में जबरदस्त विरोध हो रहा है.

राज्य के कई जिलों में यूवा, छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां तक कि केंद्र - सरकार के सहयोगी एन0डी0ए0 गठबंधन के घटक दल जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह ने भी अग्निवीर बहाली योजना को लेकर विरोध में ही ब्यान दिया है. इसलिए मेरा राय है कि सरकार यूवाओ की आशंकाओं को जल्द दूर करे. इस योजना को लेकर देश भर के युवाओं में कई सवाल उठ रहे हैं. युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार को चाहिए कि नितिगत तथ्य जो है. उसका अपना पक्ष साफ करे. जिससे देश के युवा वर्ग की जो ताकत है. उसका उपयोग सही दिशा में हो सके.

इसके बाद जब संवाददाता ने लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश - सचिव, मनोज कुमार सिंह से सवाल पूछा कि शुक्रवार को बिहार के ही औरंगाबाद, दाउदनगर, गया, नवादा, लक्खीसराय, आरा, दरभंगा, समेत कई जिलों में अग्निवीर बहाली के नाम पर ही सिर्फ मुद्दा बनाकर जो जाखिम रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया. निजी विद्यालय के वाहन में आग लगा दिया गया. लक्खीसराय, परमार रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन की बोगी में आग लगा देने की खबरें आई. जगह - जगह जमकर विरोध - प्रदर्शन भी किया गया.

प्रशासन के साथ प्रदर्शनकारियों द्वारा नोंक - झोंक किया गया. पथराव हुआ, विभिन्न स्थानों पर लाठी चार्ज किया गया. इसके बाद इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है. इस संबंध में आप क्या कहना चाहेंगे? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा जो इस प्रकार की हिंसक घटनाओं का अंजाम दिया गया. वह काफी निंदनीय है. ऐसे जो भी काम कर रहे हैं.

हम समझते हैं कि ऐसे लोग न तो सेना की बहाली के योग्य है, न ही उन्हें राष्ट्र के प्रति कोई निष्ठा है. न ही उन्हें यह भी समझ है कि राष्ट्रीय संपत्ति प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, रक्षा - मंत्री, राजनाथ सिंह की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि ये उन्हीं जैसे लाखों - लाख नागरिकों के टैक्स से ही विकसित की गई ब्यवस्था है. वे खुद अपने ही संपति को जला रहे हैं. उन्हें यह मालूम ही नहीं है कि यह संपत्ति किसका है. इसके बाद अंत में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश - सचिव मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता से कहा कि मैं देश के माननीय प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी, रक्षा - मंत्री, राजनाथ सिंह से मांग करना चाहता हूं कि बेरोजगार युवाओं के हितों को ध्यान में सर्वोपरि रखते हुए इस योजना से जुड़े नितिगत तथ्यो को सामने लाकर अपना पक्ष साफ करे.