बिहार: बोधगया में सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री

बिहार: बोधगया में सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री
cm-bohar-nitish-kumar-on-inauguration-with-chandan-kumar-yadav-gaya-ismatimes

अंजय कुमार पाण्डेय :

गया: (बिहार) : शनिवार दिनांक 16 अप्रैल 2022 को मगध प्रमंडल का चर्चित अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन करने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पहुंचे. जिसमें जनता दल यूनाइटेड नेता डॉक्टर चंदन कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर डॉक्टर चंदन कुमार कुमार यादव ने माननीय, मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विशाल सांस्कृतिक केंद्र का गया ही नहीं बल्कि पूरा बिहार लाभ लेगा, तथा देश में भी इसकी एक अलग पहचान बनेगी. बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है. जहां सालों भर पर्यटकों का आवागमन होता है.

इस केंद्र को बनने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की छवि मजबूत होगी. बिहार के कुछ मुख्यमंत्री ऐसे भी रहे. जिन्होंने अपने परिवार तथा ससुराल का ही ख्याल रखा है. मगर वर्तमान बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार विकास का अलग इतिहास लिख रहा है. जिसे आने वाली पीढ़ी भी गौरवान्वित होकर देश और दुनिया के सामने रखेगा.

इस मौके पर स्वागत समारोह में जदयू नेता डॉ चंदन कुमार यादव के साथ आकाश चंद्रवंशी, मोहम्मद जिगरुललाह, राजू पाठक, मोहम्मद सबीर अंसारी, चंदन शेखर, सुमित मिसाल, विनोद कुमार रंजन उर्फ पिंटू यादव, कुंदन यादव, सागर यादव, धीरेन्द्र यादव, संजीव प्रकाश, मोहम्मद राजा खान के अलावे अन्य जदयू साथियों ने भी मिलकर मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. जिसका जदयू नेता, चंदन कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया.