आस एक प्रयास संस्था ने नेशनल कैंसर सर्वाइवर डे पर एक भव्य आयोजन

आस एक प्रयास संस्था ने नेशनल कैंसर सर्वाइवर डे पर एक भव्य आयोजन

आस एक प्रयास संस्था द्वारा अशोक विहार में मिस्टिक मिलांग में नेशनल कैंसर सर्वाइवर डे पर भव्य आयोजन.

रिपोर्ट : सुनित नरूला:

आस एक प्रयास संस्था द्वारा सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ इवेंट मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कैंसर सर्वाइवर्स डे के उपलक्ष में किया गया.

आस एक प्रयास संस्था की संस्थापक डॉक्टर दीपिका ऐ भाटिया और अजय भाटिया जी ने इस कार्यक्रम का आयोजन लोगो को अपने जीवन के प्रति जागरूक करने के लिए किया. उनका मानना है की कैंसर के बाद ज़िन्दगी थम नहीं जाती, हम अपनी इच्छा शक्ति से उसे वापस पटरी पर ला सकते हैं.

डॉक्टर दीपिका ए भाटिया जी जो के खुद लास्ट स्टेज से कैंसर विनर रह चुकी है.

उनका मानना है कि कैंसर एक शाब्द है पूरी किताब नही.कैंसर के बाद कोई भी अंग निकलने के बाद खूबसूरती खत्म नहीं होती,कॉन्फिडेंस और सूझ बूझ से आप फिर से जिंदगी को सेलिब्रेट कर सकते हो.

कार्यक्रम की शुरूवात द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के द्वारा हुआ जिसमे गणेश वंदना में मोना तूर ने भाग लिया .

इस कार्यक्रम में गणमानय लोगो ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

कार्यक्रम में कैंसर को हरा कर निकले पावरफूल सोल्स ने रेड कार्पेट पर वॉक कर सबको दिखाया के ज़िन्दगी जीने का नाम है. साथ ही बड़े डाक्टरों एवं अन्य प्रोफेशनल एक्सपर्टस ने मौजूदा अतिथियों के सवालों का समाधान किया एवं उन्हें कैंसर के प्रति जागरूक किया.

इस दौरान बड़ी हेल्थकेयर ब्रांड "ऐ डी ऐ एन " का ग्रैंड लॉन्च भी किया गया.

डॉक्टर दीपिका ए भाटिया जी का मुनीश जिंदल जी और उनकी मेंटॉक्स की टीम ने सम्मान किया .

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सौरभ बंसल गंगा राम से, करनल दुष्यंत बाली, डॉक्टर दीप्ति वर्मा हेड न्यूट्रीशन वीएलसीसी , एवं श्रीमान नीरज ए शर्मा रिपब्लिक ऑफ पालेऊ (भारत) उपस्थित रहे.

गेस्ट ऑफ ऑनर में डॉक्टर मनीष जिंदल (फाउंडर होवर्रोबोटिक और मेंटोर्क्स)

डॉक्टर नैंसी जुनेजा,डॉक्टर संगीता तनेजा, डॉक्टर गौरव गोयल गोपाल आइसक्रीम 56, आरती मल्होत्रा जी (rj)श्रीमती वर्षा जैन,आरुषि चुग, एक्सपर्ट पैनलिस्ट में डॉक्टर संगीता तनेजा,डॉक्टर भावना कपूर,डाइटीशियन अमनदीप कौर,डॉक्टर निखिता नागर ने बहुत ही अच्छे से सभी कैंसर से बचाव को लेकर प्रश्नों के जवाब दिए .

पैनल पर बैठे रश्मि आहूजा जी, सीमा भाटिया, रिचा गर्ग,संध्या डबास इन लोगों ने भी बहुत खूबसूरती से प्रश्नों के जवाब दिए.

स्टॉल में मलिका जी ने अपनी स्किन रेंज से सबको आकर्षित किया .

इसी अवसर पर वंशधरा मैगजीन का कवर लॉन्च हुआ जिसमे कवर पेज पर डॉक्टर संगीता जी का चित्र है.

जानी मानी Mentox की पूरी टीम यहां मोजूद थी.

निधि दीवान जी के सास बहू के मसलों की खुशबू सब तक गिफ्ट्स के जरिए पहुंची.

गोपाल्स 56 की आइसक्रीम चरणमृत ने धूम मचाई.

साक्षी जी की खुशबूदार हाथ की बनी कैंडल्स ने लोगों का मन जीत लिया, निम्को की ग्रीन टी पैनलिस्ट को गिफ्ट में दी गई . डॉक्टर उर्मिला जी ने कैप पिरामिड्स से केंसर विनर्स का सम्मान किया .

रशमी आहूजा जी ने कुछ jars और पॉजिटिव स्लिप्स के द्वारा पॉजिटिविटी के ऊपर बताया.

लक्ष्मी जी के द्वारा दो टेस्टी केक्स को काट कर सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ को मनाया गया.

सभी स्पेशल गेस्ट गुलशन सुमन (गायक), राखी तंवर,सविता अरोरा जी,नुपुर जी ,शो स्टॉपर पायल नायब,विश्वमोहन,श्वेता चौधरी,नवीन कुमार,डॉक्टर गौरव इस कार्यक्रम में बड़चड़ कर हिस्सा लिया.

विशेष आभार श्रीमती रेखा झा,श्रीमती रचना अग्रवाल बेहतरीन एंकरिंग के लिए, श्री अनिल अरोरा उप संपादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग को आभार हमारे पूरे एनजीओ की तरफ से हमारे विशेष सहयोगी श्रीमती मंजू शर्मा, कुणाल भाटिया ,पवन कुमार,रोहित,नमन और अंकित चन्ना .

आप सभी के प्यार और सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारा एनजीओ इसी प्रकार के आयोजन करता रहे.