नवदृष्टि ग्रुप के द एंटरप्रन्योर्स क्लब व फ्रेंचाइजी बताओ डॉट ने किया मेगा बिजनेस ऑपर्चुनिटी मीट का सफल आयोजन

नवदृष्टि ग्रुप के द एंटरप्रन्योर्स क्लब व फ्रेंचाइजी बताओ डॉट ने किया मेगा बिजनेस ऑपर्चुनिटी मीट का सफल आयोजन

नई दिल्ली : हाल ही में नवदृष्टि ग्रुप के द एंटरप्रन्योर्स क्लब व फ्रेंचाइजी बताओ डॉट के साथ मिलकर दिल्ली के पांच सितारा होटल ले मेरीडियन में मेगा बिजनेस ऑपर्चुनिटी मीट का सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे देश के कई अलग अलग राज्यों से 200 से भी ज्यादा उद्यमियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया. 
कार्यक्रम में कई बड़े व सफल उद्योगपति भी सम्मिलित हुए. जिनमे अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स से रमेश अग्रवाल, एकर्स एंड इंचेस से चेतन दुआ, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीए अशोक गोयल देवराहा फ्रेंचाइजी बताओ डॉट से आशीष अग्रवाल, बीकानेरवाला से नवरतन अग्रवाल, प्राइमा ग्रुप से सुभाष जिंदल, सतमोला ग्रुप के डायरेक्टर अनिल मित्तल उपस्थित रहे. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के सांसद व भोजपुरी गायक कलाकार मनोज तिवारी ने इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया. सभी आये हुए सम्मानित अतिथियों का स्वागत पटका व बुके देकर किया गया. इस पूरे कार्यक्रम को दो श्रेणी में रखा गया जिसके प्रथम भाग में आये हुए अतिथियों व उधोगपतियो ने अपने भाषण के माध्यम से हाल में उपस्थित सभी उद्यमियों को बिजनेस से सम्बंधित कुछ प्रमुख बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए चर्चा की. जिसमे अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स से रमेश अग्रवाल, एकर्स एंड इंचेस से चेतन दुआ, फ्रेंचाइजी बताओ डॉट से आशीष अग्रवाल, ने उद्यमियों को प्रेरित करते हुए बताया की इश्क़ है तो रिस्क है. अगर आप व्यापार कर रहे है तो रिश्क भी उठाना पड़ सकता है. 
कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो सांग भी लांच किया गया. इसके साथ ही मनोरंजन हेतु कई कलाकारों द्वारा कुछ डांस कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. जिसका सभी ने आनंद उठाया.
 कार्यक्रम के दूसरे सेशन के दौरान द एंटरप्रन्योर्स क्लब से जुड़े सदस्यों को एंटरप्रन्योर्स 2022 अवार्ड्स से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. 100 से भी ज्यादा उद्यमियों को अवार्ड्स देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम में तड़का लगाते हुए एक फैशन शो भी आयोजित किया गया जिसमे ज्वेलरी पार्टनर रहे बंसल एंड सन्स ज्वैलर्स की ज्वेलरी को मॉडल्स ने पहनकर रैम्पवॉक किया. देर शाम तक चले इस सफल कार्यक्रम में कई नए उद्यमियों ने भी क्लब की सदस्य्ता ग्रहण की. 
इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित करने  व  सफल बनाने के लिए नवदृष्टि ग्रुप से नीतू सिंघल, संजय सिंघल, राजेश गोयल, दिनेश गोयल, शिवानी जिंदल, आशीष अग्रवाल की काफी मेहनत रही. उन्होंने इस आयोजन को लेकर अपनी बात कही.