बाबासाहेब के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम समाप्ति पश्चात बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं कार्यक्रम के दौरान बोले सांसद

After the unveiling of Babasaheb's statue, the former minister of Bihar government and MP spoke during the program

बाबासाहेब के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम समाप्ति पश्चात बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं कार्यक्रम के दौरान बोले सांसद
unveiling of Babasaheb statue

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा:

औरंगाबाद: (बिहार) रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बघौरा पंचायत के चिरैला गांव में रविवार दिनांक - 16 अप्रैल 2023 को बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व औरंगाबाद जिला के पूर्व प्रभारी मंत्री, जनक राम से जब इस्मा टाइम्स न्यूज़ के संवाददाता ने सवाल पूछा कि भारतीय संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तो 14 अप्रैल को मनाई जाती है. लेकिन आज 16 अप्रैल 2023 को आप लोगों द्वारा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का मूर्ति अनावरण किया जा रहा है. इसके संबंध में आप क्या कहना चाहेंगे.

तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह पखवाड़ा मना रही है, और महापुरुषों को सालों भर मनाया जाता है. एक दिन में बांध करके नहीं रखा जा सकता है. बाबासाहेब जी पूरे विश्व में एक बड़े महान नेता हैं. बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को उनके सालों भर लोग धूमधाम से जयंती मनाते हैं. अधिकांश जनप्रतिनिधि कुर्ता कुर्ता, पायजामा के रूप में ही किसी भी कार्यक्रम में नजर आते हैं. लेकिन आज आप चिरैला गांव के कार्यक्रम में कुर्ता, धोती के रूप में दिख रहे हैं. इसलिए आप इस परिधान के माध्यम से आम लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं.

तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये पौराणिक वैदिक सभ्यता, संस्कृति में जो सनातन धर्मों का अब जो है. धीरे-धीरे अब जो है कि पश्चिमी देशों का प्रचलन बढ़ते जा रहा है. तब हम जैसे नौजवान को, भारतीय सभ्यता संस्कृति को, पुरानी विरासतों को, सभ्यता संस्कृति को हम वापस नहीं लाएंगे. यही तो भारतीय जनता पार्टी का परिधान है. यही तो पुरानी सभ्यता संस्कृति हमारे बाप - दादा धोती जो है, कि धोती और कुर्ते में पूरे जीवन अंग्रेजों और मुगलों को दुनिया से भगाया. ये धोती, कुर्ता में ताकत होती है. यह पुरानी हमारी विरासत है. इस पहचान को हम मिटने नहीं देंगे. तब संवाददाता ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री से सवाल पूछा कि लोकतंत्र में तो चार स्तंभ माने जाते हैं. कार्यपालिका, न्यायपालिका विधायिका और पत्रकारिता. जिसमें तीन स्तंभों को तो सारी सुख सुविधाएं मौजूद रहती है. लेकिन निष्पक्ष खबर लिखने के बाद किसी भी पत्रकारों को सिर्फ धमकी मिलती हैं. या फिर उसकी हत्या कर / करा दी जाती है. तब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, जनक राम ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब हम सांसद थे. तब लोकसभा में भी उठाया था, और ये जंगलराज, में, परिवारवाद में लोकतंत्र खतरे में है.

आप देखते होंगे कि बिहार का मुख्यमंत्री जी बार-बार पत्रकारिता को, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी डराने का, धमकाने का डरवाते हैं. कि आप लोग कुछ जानते हैं जी. सब हम ही जानते हैं. तो मीडिया को भी डरवाते जाते हैं. आप जानते हैं ना. दिल्ली वाले को ज्यादा आप लोग छापते हैं. मेरा तो आप लोग छापते ही नहीं हैं. तब संवाददाता ने भी जवाब देते हुए कहा कि यदि कोई भी गलत करेगा. तब हम लोग किसी का भी न्यूज़ क्यों छापेंगे. या न्यूज़ चलाएंगे. इसके बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा कि दिल्ली वाले जब अच्छा काम करते हैं. तब दिल्ली वाले को जगह मिलता है. दिल्ली वाले सबके दिलों में राज करते हैं. लेकिन बिहार वाले आप तो पलटू कुमार जी हैं. जब चाहिए. जैसे चाहिए. आप पलट जाते हैं. तो बिहार के चौथे स्तंभ जो लोकतंत्र का पत्रकारिता है. वो भी खतरे में है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी आपके अस्मत के साथ खड़ी है. कहीं आपके अस्मत के साथ कोई मजाक नहीं करेगा. गोली, डंडा, बम, बारूद से बिहार की जनता को डराना चाहेंगे नीतीश कुमार जी. अब पत्रकार के साथ - साथ आम जनता भी डरने वाली नहीं है. आने वाले दिनों में. तब उपस्थित मीडिया कर्मियों ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री से सवाल पूछा कि मनीष कश्यप पर एन0एस0ए0 लागू किया जा रहा है. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा कि कहीं ना कहीं धोखा है.

इसके अलावे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, तथा विपक्षी पार्टियों के नेता पर भी वंशवाद, परिवारवाद में लिपटकर माता-पिता की पार्टी बनने का आरोप लगाया. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा. साथ ही इसी कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने कहा कि कम समय में भाजपा ने जनक जी को प्रतिष्ठा दिया. जनक जी हमारे साथ 2014 से 2019 तक संसद में एक साथ कार्य भी किए हैं. भाजपा पार्टी गरीबों की हितैषी है. भाजपा के माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने गरीबों को बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, आवास योजना, शौचालय (इज्जत घर) दिया, तथा 45 करोड़ गरीबों को जनधन खाता खुलवाने का भी काम किया. ये पांच उदाहरण हैं.

इसके बाद सांसद ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का टाइटल गुरु ने दिया था. जो ब्राम्हण शिक्षक थे. इंग्लैंड में शिक्षा ग्रहण किया. महाराजा बड़ौदा क्षत्रिय परिवार खर्चा दिया. तब बाबासाहेब आंबेडकर का कहलाए. इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन गया के शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर शिव वचन ने किया.