घोर पेयजल संकट पर प्रमोद कुमार सिंह, LJP Leader की प्रेस वार्ता

Former Lok Janshakti Party candidate of Rafiganj assembly constituency, current LJP (Ram Vilas) state general secretary, social worker and preferred leader, Pramod Kumar Singh on the issue of severe drinking water crisis

घोर पेयजल संकट पर प्रमोद कुमार सिंह, LJP Leader की प्रेस वार्ता
press conference of LJP Leader Pramod Kumar Singh on acute drinking water crisis

औरंगाबाद (बिहार) से अजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट :

खासकर नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद एवं जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्पन्न घोर पेयजल संकट के मुद्दे पर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर बुधवार दिनांक - 17 मई 2023 को अपने मुख्यालय स्थित ब्लॉक के समीप आवास पर महागठबंधन के लोगों पर जमकर निशाना साधा.

लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने खासकर नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में उत्पन्न घोर पेयजल संकट के मुद्दे पर अपने दिए हुए ब्यान में कहा है, कि महागठबंधन की ये सरकार ना जनता के रहनुमा है, और ना ही जितने भी अध्यक्ष हैं. वो लोग हैं. ये सिर्फ अपना रोजगार सेट करना चाहते हैं. ये मुद्दा हमारी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ही उठाएगी. कारण अभी बढ़ते बिजली दर के खिलाफ पूरे प्रदेश में हम लोगों की पार्टी ने ही एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का अभियान चलाया था. तब जाकर बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने बढ़े हुए बिजली बिल को भी वापस लिया था.

ध्यातव्य हो कि खासकर नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद एवं जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल नबीनगर विधानसभा क्षेत्र, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत रफीगंज, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र इत्यादि स्थानों पर भी जो निरंतर घोर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है.

इसका मुख्य वजह पूरे जिलेवासी औरंगाबाद में स्थापित श्री सीमेंट प्लांट को ही मान रहे हैं, क्योंकि मिल रही जानकारी अनुसार सरकारी एकरारनामा के विरुद्ध कार्य करते हुए श्री सीमेंट प्लांट में कई अंधाधुंध समरसेबल बोरिंग अपने प्लांट के अंदर ही कर दिया है. जो हजारों फीट तक समरसेबल बोरिंग किया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार श्री सीमेंट प्लांट को बृहत सोननद से पाइप लाइन द्वारा पानी लाकर रिजर्व करना है. लेकिन औरंगाबाद में स्थापित श्री सीमेंट प्लांट ने अपने ही कैंपस में सरकारी एकरारनामा नियमों के विरुद्ध कार्य करते हुए अंधाधुंध कई समरसेबल बोरिंग हजारों फीट तक करवा चुका है. इसके अलावे विभिन्न राजनीतिक दल के लोग भी श्री सीमेंट प्लांट को ही दोषी मान रहे हैं, क्योंकि महागठबंधन के भी सभी लोगों ने मिलकर एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया.

इसके बाद जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा है, और बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री एवं वर्तमान राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने भी खासकर नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में उत्पन्न घोर पेयजल संकट के मुद्दे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री, माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव एवं उद्योग मंत्री, समीर कुमार महासेठ को भी अवगत कराया है. इसके अलावे राजद प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने जिलाधिकारी, औरंगाबाद को भी पेयजल संकट के मुद्दे पर पत्र लिखा है.