राष्ट्रीय खेल दिवस पर कांग्रेस गया ने हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम | इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम के जीर्णोधार व भुसंडा में प्रस्तावित नए स्टेडियम के निर्माण की मांग उठाई

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कांग्रेस गया ने हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम | इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम के जीर्णोधार व भुसंडा में प्रस्तावित नए स्टेडियम के निर्माण की मांग उठाई

विश्वनाथ आनंद :

गया (मगध बिहार): राष्ट्रीय खेल दिवस पर अति प्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला राज्य की राजधानी पटना के बाद सूबे के सबसे महत्वपूर्ण गया शहर के जीर्ण शीर्ण हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम, इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम, के जीर्णोधार तथा भूसंडा सलेमपुर मेला ग्राउंड में वर्षो से प्रस्तावित स्टेडियम का निर्माण करने की मांग राज्य सरकार से कांग्रेस पार्टी के नेताओ, व कार्यकर्ताओं ने किया है. 

इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, आफताब खां, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, सैयद असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, श्रवण पासवान, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, जितेंद्र यादव, डा मदन कुमार सिन्हा, आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गया शहर के छात्र, नौजवान, के सेना, पुलिस, तथा अन्य नौकरियों के फिजिकल टेस्ट की तैयारियां, आमजन को मॉर्निंग वॉक आदि के लिए गया शहर में बेहतर स्टेडियम की जरूरत है.

इसलिए जीर्ण, शीर्ण स्टेडियम का जीर्णोधार नितांत आवश्यक है, वही दूसरी ओर गया के पूर्वी भाग के लोगो के लिए भुसंदा पशु मेला में प्रस्तावित स्टेडियम का निर्माण नहीं होने से लोगो में निराशा है.

नेताओ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं गया जिला से आने वाले सूबे के सहकारिता मंत्री डा सुरेंद्र प्रसाद यादव, पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डा संतोष कुमार सुमन से गया शहर के जीर्ण, शीर्ण हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम, इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम का जीर्णोधार कराने तथा भूषण्डा, सलेमपुर मेला में वर्षो से प्रस्तावित स्टेडियम का निर्माण शीघ्र करने की मांग किया है.