बाराती से लौट रही ऑटो एवं ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

बाराती से लौट रही ऑटो एवं ट्रैक्टर के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही हुई मौत, कई गंभीर रूप से घायल

बाराती से लौट रही ऑटो एवं ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
collision between auto and tractor returning from Barat

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विजहर के समीप बाराती से लौट रही ऑटो एवं ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार की सुबह लगभग 4:00 बजे की है. बताया जाता है कि मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनिया पंचायत के हाजीपुर गांव से मंगलवार को नागेंद्र पाल की बाराती नबीनगर प्रखंड अंतर्गत बेला गया था. सुबह में एक ऑटो से बाराती लौट रही थी.

इसी क्रम में यह दुर्घटना हो गई. जो बहुत ही हृदय विदारक घटना घटी. इसी दुर्घटना में लगभग 35 वर्षीय ललन यादव यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इनकी दुखद घटना घटने की वजह से ही इनके चार छोटे - छोटे बच्चों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इसी घटना में हाजीपुर गांव निवासी लखविंदर पाल, अरुण पाल, कामता यादव,देवनंदन पाल, विजय यादव भी शामिल थे. जो घटित घटना में बुरी तरह से घायल हो गए. जिनका प्राथमिक उपचार सदर - अस्पताल, औरंगाबाद में करने के उपरांत बेहतर इलाज हेतु पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पी0एम0सी0एच0) में रेफर कर दिया गया.

इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही सदर - अस्पताल, औरंगाबाद में पहुंचकर पीड़ित सभी लोगों से मुलाकात करके बेहतर इलाज के लिए भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया, तथा रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, प्रमोद कुमार सिंह ने अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान से दूरभाष पर बात करके पीड़ित लोगों को पटना में बेहतर इलाज करवाने हेतु जानकारी भी दिया, और पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पी0एम0सी0एच0) के प्रभारी से भी बात किया.