पंकज जेसवानी ने परमजीत सिंह पम्मा को  "पंकज जेसवानी की कलम से" पुस्तक भेंट की

बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंकज जसवानी जैसे कलाकार बहुत ही कम देखने को मिलते हैं जिन्होंने अपने कार्यक्रमों के एवं लेखन के माध्यम से कई लोगों को मंत्रमुग्ध किया है और उनका हृदय जीता है.

पंकज जेसवानी ने परमजीत सिंह पम्मा को  "पंकज जेसवानी की कलम से" पुस्तक भेंट की
book presented to Paramjit Singh Pamma

पंकज जेसवानी गायक और संगीतकार के साथ शायर भी

हाल ही में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पंकज जेसवानी जी ने नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परमजीत सिंह पम्मा एवं डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर श्री एस के दुआ को अपनी पुस्तक भेंट की.

अपने संबोधन में पम्मा ने पंकज जेसवानी की बतौर गायक, संगीतकार एवं शायर होने पर बहुत तारीफ की.

उन्होंने कहा कि मैं कई कलाकारों को जानता हूं मगर ऐसी बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंकज जसवानी जैसे कलाकार बहुत ही कम देखने को मिलते हैं जिन्होंने अपने कार्यक्रमों के एवं लेखन के माध्यम से कई लोगों को मंत्रमुग्ध किया है और उनका हृदय जीता है.

विदित है कि इससे पहले भी जेसवानी ने कई फिल्मों , लघु फिल्मों धारावाहिकों और एल्बम्स के गीत लिखे हैं जो काफी सराहनीय और प्रचलित रहे हैं.

पंकज जेसवानी की कलम से पुस्तक में गीतों भजनों और ग़ज़लों का समावेश है, जिससे यकीनन कई फिल्म निर्माताओ को और गायकों को लाभ मिल सकता है एवं इनमें से वह कुछ रचनाएं गा सकते हैं.

पम्मा ने कहा कि पंकज जेसवानी जी इसी तरह अपने गायन संगीत और लेखन से देश की सेवा करते रहें हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.