कोन है भारत की सबसे अमीर महिला?

संपत्ति की बढ़ोतरी के मामले में सावित्री जिंदल भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी और दूसरे नंबर के दौलतमंद गौतम अडानी को भी पीछे छोड़ दिया है.

कोन है भारत की सबसे अमीर महिला?
Savitri Jindal richest women in india ismatimes

ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन (Savitri Jindal) सावित्री जिंदल फिलहाल भारत की सबसे अमीर महिला हैं और अब देश की पांचवीं सबसे दौलतमंद व्यक्ति बन गई हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स में दी गई जानकारी के हवाले इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल भारत के सबसे अमीर लोगों में सवित्री जिंदल की कुल संपत्ति में सबसे अधिक ग्रोथ दर्ज की गई है. इस दौरान उनकी संपत्ति में 9.6 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी, जिनकी कुल संपत्ति एशियाई लोगों में सबसे ज्यादा है, उनकी संपत्ति में लगभग 5 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और उनकी कुल संपत्ति अब 92.3 बिलियन डॉलर है.

अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर भारतीय गौतम अडानी की कुल संपत्ति 35.4 अरब डॉलर घटकर 85.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. हालांकि गौतम अडानी अभी भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

रिपोर्ट में बताया है कि सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति अब करीब 25 अरब डॉलर हो गई है. विप्रो के अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति लगभग 24 अरब डॉलर है. इससे सावित्री जिंदल अब एख पायदान ऊपर चढ़ गई हैं.

बता दें, ओपी जिंदल समूह की स्थापना सावित्री जिंदल के पति, स्व. ओपी जिंदल ने की थी, जो हरियाणा के उद्योगपति और बिजनेसमैन थे.

इस ग्रुप की कंपनियां जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू शॉ, जिंदल स्टेनलेस और जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स जैसी शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियां हैं.

कुल संपत्ति में बढ़ोतरी के मामले में सावित्री जिंदल के बाद HCL के शिव नादर दूसरे स्थान पर हैं. शिवनादर ने अपनी संपत्ति में पिछले कैलेंडर वर्ष के दौरान लगभग 8 अरब डॉलर जोड़े, जबकि डीएलएफ के केपी सिंह ने 7 अरब डॉलर जोड़े.  कुमार मंगलम बिड़ला और शापूर मिस्त्री ने अपनी संपत्ति 6.3 बिलियन डॉलर जोड़े.

टॉप लाभार्थियों की लिस्ट में दिलीप सांघवी, रवि जयपुरिया, एमपी लोढ़ा और सुनील मित्तल भी शामिल हैं.

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सामूहिक संपत्ति इस साल 799 अरब डॉलर पर स्थिर रही.

फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी 92 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर हैं, और गौतम अडानी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

गौरतलब है कि इसी साल के प्रारंभ यानी जनवरी माह में यूएस शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद अडानी की कुल संपत्ति, जिसमें उनका परिवार भी शामिल है, 82 बिलियन डॉलर से गिरकर 68 बिलियन डॉलर हो गई, जिससे उनके समूह के शेयरों में गिरावट आई.

(Except heading, this story has not been edited by ismatimes staff and is published from a syndicated feed.)