विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक ने उठाया कररवार नहर जीणोद्धार का मामला

Karwar canal renovation issue

विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक ने उठाया कररवार नहर जीणोद्धार का मामला
Karwar canal renovation issue

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व सत्तारूढ़ दल सचेतक राजेश कुमार ने जल संसाधन विभाग के मंत्री से सवाल पूछा है कि क्या यह बात सत्य है कि औरंगाबाद जिले के उत्तर कोयल नहर प्रमंडल नबीनगर द्वारा नहर का जीर्णोद्धार कार्य हेतु  प्राक्कलन विभाग को समर्पित है. यदि हां. तो सरकार कब तक उक्त नहर का  जीर्णोद्धार कार्य हेतु स्वीकृति देने का विचार रखती है. नहीं तो क्यों. तब इस पर उत्तर प्रतिवेदन में जवाब दिया गया है कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत कररवार नदी पर कररवार वीयर निर्मित है. जिससे कररवार लिंक नहर निकलती है. इसकी लंबाई 3.5 किलोमीटर है.

कररवार नहर लिंक में अपेक्षित मररमति एवं नहर का गाद सफाई कार्य मार्च 2023 में करा लिया गया है एवं खरीफ 2023 में किसानों को निर्बाध रूप से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.