लोजपा (रामविलास)के प्रदेश सचिव ने रफीगंज में दर्जनो अल्पसंख्यक समाज को अपनी पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराया 

लोजपा (रामविलास)के प्रदेश सचिव ने रफीगंज में दर्जनो अल्पसंख्यक समाज को अपनी पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराया 

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश सचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह से मुलाकात कर बुधवार दिनांक 28 सितंबर 2022 को रफीगंज स्थित एक निजी मकान पर दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगो ने पहुंचकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का सदस्यता ग्रहण कर लिया.

सदस्यता ग्रहण करने वालों में रफीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली अरथुआ पंचायत के डॉक्टर मोहम्मद रेयाजुद्दीन, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सैयद अली, मोहम्मद अरबाज आलम, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद बशीर आलम, मोहम्मद सदीक अख्तर, मोहम्मद वसीस अहमद, रामजतन भूईया, राजेश पासवान का नाम शामिल है, जिसमें पूर्व प्रखंड अध्यक्ष, विनोद कुमार का भी अहम योगदान रहा. इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले अरथुआ गांव निवासी, वृद्ध व्यक्ति डॉक्टर मोहम्मद रेयाजुद्दीन से जब संवाददाता ने सवाल पूछा कि आखिर आज आप अन्य पार्टी को छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का हीं सदस्यता ग्रहण क्यों किया? आप लोगों के संबंध में तो बाजारों में भी अधिकांश चर्चाएं होती रहती है, कि आप लोग माय समीकरण के ही वोटर है?

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 32 वर्षों से बिहार में राष्ट्रीय जनता दल एवं जनता दल यूनाइटेड की दोनों की सरकार अवश्य रही. लेकिन दोनों की सरकार में अल्पसंख्यकों को सिर्फ हमेशा धोखा ही दिया गया. बिहार में जब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने से पूर्व राष्ट्रपति शासन लगा था. तब उस वक्त लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, माननीय, स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने ही शर्त रखतै हुए कहा था कि बिहार में किसी अल्पसंख्यक मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाईए. लेकिन उस वक्त किसी भी मुस्लिम समाज को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था. इसके अलावे डॉक्टर मोहम्मद रेयाजुद्दीन ने ‌राष्ट्रीय जनता दल पर भी प्रहार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल भी अल्पसंख्यक समुदायों का रहनुमा नहीं है.

इसी लिए आज हम सभी लोगों ने दिवंगत नेता माननीय, स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के विचारों एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद माननीय, चिराग पासवान जी द्वारा जारी किया गया विजन डॉक्युमेंट, बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट से प्रभावित होकर ही अंतिम निर्णय लेकर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह जी से मुलाकात कर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दामन थामते हुए सदस्यता ग्रहण कर लिया है.

इसी मौके पर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने भी वर्तमान बिहार सरकार के साथ साथ औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि गया जी धाम में पटना से गंगा का पानी लाकर फल्गु नदी में गिरा दिया गया. लेकिन आज तक औरंगाबाद जिले में किसानों के लिए नहर में पानी लाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया. जिसके लिए बिहार सरकार एवं औरंगाबाद के जनप्रतिनिधि भी दोषी हैं?

तब संवाददाता ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह से सवाल पूछा कि जब जब चुनाव का वक्त आता है? तब तब औरंगाबाद में पक्ष के नेता हो या विपक्ष के नेता? दोनो पक्ष या विपक्ष के नेता कुटकु डैम समस्या को लेकर हमेशा औरंगाबाद में दावा करते रहते हैं कि हमने ही कूटकु डैम समस्या के लिए पूर्व में सरकार को फला फला तारीख को पत्र लिखा है. लेकिन इतना काफी लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद भी आज तक कुटकु डैम की समस्या कभी खत्म नहीं हुआ? इसलिए इस समस्या पर आप क्या कहना चाहेंगे? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चाहे पक्ष हो या विपक्ष, दोनों नेता में से कोई नहीं चाहता है कि कुटकु डैम का समस्या ही खत्म हो. किसानों की भलाई औरंगाबाद के कोई भी नेता कभी नहीं चाहता है. इसी लिए हमेशा इस मुद्दा को लोग बरकरार ही रखना चाहते हैं. यह तभी संभव है. जब माननीय, चिराग पासवान जी के नेतृत्व में ‌बिहार में मेरी पार्टी की सरकार बनेगी.

ध्यातव्य हो कि रफीगंज में बुधवार को जब दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दामन थामकर सदस्यता ग्रहण किया. तब उस वक्त लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान, लोजपा के वरीय नेता, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, दलित प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष, सुबोध पासवान, जिला उपाध्यक्ष, अवधेश पासवान इत्यादि लोग भी मौजूद रहे.